सोना एक कीमती धातु है, जिससे गहने, बर्तन, मूर्तियां जैसी कीमती वस्तुएं तैयार की जाती हैं। इसकी तस्करी भी खूब होती है। दुनिया भर से गोल्ड तस्करी की खबरें आती रहती हैं। तस्करी करने के लिए तस्कर अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं। अब एक ऐसा ही तस्करी का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तस्करी करने का पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कई सारे ट्रिमर मशीन के अंदर गोल्ड रखकर दूसरे देश से लाया गया है। सबसे खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर गोल्ड की इस पूरी खेप को पकड़ लिया गया। उस तस्कर को भी पकड़ा गया है जो इसको लेकर आया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, एयर अरबिया के सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को पकड़ा जिसके पास से करीब 25 लाख का सोना था। यह यात्री जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से आया था। ये तस्कर उस समय पकड़ में आया जब एक्स-रे मशीन से उसके सामान की जांच की गई। जांच से पहले इसने अपने पास किसी भी तरह की धातु के होने से साफ इंकार किया था।
शेविंग ट्रिमर में मिला आधा किलो सोना
एक्स-रे मशीन में जैसे ही धातु जैसी कोई चीज दिखाई दी अधिकारियों के कान खड़े हो गए। अधिकारियों ने देखा कि शेविंग ट्रिमर में कुछ धातु जैसा है, तुरंत कटर मशीनों को मंगवा कर ट्रिमर को काटा गया। ट्रिमर में से 491 ग्राम सोना निकला। तस्कर ने ट्रिमर मशीन के अंदर बैट्री की जगह सोने के बिस्किट छिपा रखे थे।
प्लास्टिक शीट से छिपाया था सोना
सोने के इन बिस्किटों को प्लास्टिक शीट से छिपाया गया था। जांच करने पर कस्टम को ट्रिमर मशीनों के अंदर से 99.99 % शुद्ध सोने के बिस्किट मिले। ये सभी सोने के बिस्किट ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से छिपाए गए थे। इन बिस्किटों का कुल वजन 491 ग्राम था जिनकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।
आगे पढ़ें
सोना एक कीमती धातु है, जिससे गहने, बर्तन, मूर्तियां जैसी कीमती वस्तुएं तैयार की जाती हैं। इसकी तस्करी भी खूब होती है। दुनिया भर से गोल्ड तस्करी की खबरें आती रहती हैं।