Home Omg Smuggling On Airport

आपको हैरान कर देंगी इन अजीब-ओ-गरीब चीज़ों की तस्करी!

Updated Fri, 09 Sep 2016 04:14 PM IST
विज्ञापन
cover
cover
विज्ञापन

विस्तार

आपने अभी तक हथियार, जेवरात और कीमती सामानों की तस्करियों के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी कछुए, सांप और हड्डियों की तस्करी के बारे में सुना है...शायद नहीं। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ अजीब-ओ-गरीब स्मगलिंग के बारे में जिनके बारे में आप हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या.. देखिए कैसे अजीबो गरीब तरीकों से इन तस्करों ने तरह तरह की चीजें स्मगल करने की कोशिश की।

शराब की बोतल1

हाल ही में साउदी अरब की चर्चित पोशक पहने एक आदमी को कपड़े के अंदर शराब की बोतलों की तस्करी करते पकड़ा गया।

पैंट में दो ज़िंदा कबूतर2

दुबई से मेलबर्न जा रहा एक आदमी अपनी पैंट में दो जिंदा कबूतर लेकर जा रहा था जब उसकी अजीबोगरीब चाल देख कर अधिकारियों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया। उसके सामान में चिड़िया के अंडे भी मिले थे।

नकली गर्भ3

कनाडा की एक महिला ने भी नकली गर्भ दिखा कर 2 किलो कोकेन स्मगल करने की कोशिश की थी लेकिन उसे टोरांटो हवाईअड्डे पर पकड़ लिया गया था। उसने लैटेक्स और टेप से नकली गर्भ को चिपका के रखा था।

खोपड़ियां4

इंडोनेशिया में कस्टम अफसरों ने एक आदमी के पास से छ: खोपड़ियां बरामद की थीं। इन्हें बर्तनों में छुपा कर ले जाया जा रहा था।

कबाब स्मगल6

2008 में ही मेक्सिको से टेक्सस आ रही 21 साल की एक महिला ने अपने बच्चों के नैपी में छुपा कर कबाब स्मगल करने की कोशिश की थी। सुरक्षा जांच होते वक्त उसने सुरक्षा दल से कहा था कि नैपी गंदी हो गई हैं, इसी के बाद कर्मियों को शक हुआ था और उसे पकड़ा था।

मृत शरीर7

2010 में एक मां और बेटी को अपने मरे हुए रिश्तेदार के शरीर को हवाई जहाज़ में ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था। अफसरों को शक हुआ तो महिलाओं ने बोला कि महिला सो रही है लेकिन सच बाहर आ ही गया।

कछुए और कोबराsnake-smuggle-12

तस्करों ने मलेशिया से जा रहे लहसुन से भरे एक ट्रक में 814 कछुए और 160 कोबरा स्मगल करने की कोशिश की थी लेकिन रास्ते में पकड़े गए।

बिल्ली9

ग्रीस से यूके आ रही महिला ने अपने बैग में छुपा कर बिल्ली स्मगल करने की कोशिश की थी औऱ वह सुरक्षा जांच में बच भी निकली। जब साथी यात्री ने बैग को हिलते देखा तो सूचना दी औऱ महिला को ग्लासगो हमाई अड्डे पर पकड़ा गया।

कछुए10

ली नाम के एक व्यक्ति ने बीजिंग जाते वक्त अपने पालतू कछुए को बर्गर बता कर स्मगल करने की कोशिश की थी। उसने केएफसी के पैकेट में कछुए को रखा था लेकिन हवाई जहाज के स्टाफ की नज़र पड़ी तो उन्हें कुछ ग़डबड़ लगा और उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree