बीते दिनों भारत में पहली सोलोगैमी शादी करने वाली गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी हैं। चारों ओर उनकी शादी काफी चर्चा थी। खास बात ये थी कि क्षमा बिंदु की शादी में हल्दी, मेहंदी, फेरे जैसे सभी रस्मों रिवाज के साथ शादी की। वडोदरा में क्षमा बिंदु पूरे रीति रिवाजों के साथ अपने आप से शादी के बंधन में बंध गई। भले की भारत में क्षमा ऐसी पहली लड़की थी, जिसने सोलोगैमी शादी की, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में ऐसे कई लोग हैं, जो खुद से शादी करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने खुद से शादी की। लेकिन शादी के 3 महीने के भीतर ही तलाक भी ले लिया। ये महिला एक मॉडल है, जिसका नाम क्रिस गैलेरा है। ब्राजील की रहने वाली क्रिस गैलेरा ने खुद से शादी करने के 3 महीने बाद ही तलाक लेने की बात कही, क्योंकि उन्हें कोई और मिल गया।
शादी को लेकर मॉडल ने कहा-
मॉडल ने कहा कि, 'जैसे ही मैं एक खास शख्स से मिली, मुझे प्यार पर भरोसा होने लगा। वहीं खुद से तलाक को लेकर क्रिस ने कहा कि 'ये रिश्ता जब तक चला वह खुश ही रहीं।
क्रिस ने इससे पहले सोलोगैमी को लेकर कहा था कि वह पुरुष पर आश्रित रह-रहकर थक चुकी हैं। इसलिए उन्होंने सोलोगैमी का फैसला किया था। मॉडल ने कहा कि उन्हें अकेले रहना पसंद है और उन्हें इस बात का दुख नहीं कि उनकी शादी में कोई दूल्हा नहीं होने वाला।
तीन महीने में ही लिया तलाक-
उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक चर्च के सामने व्हाइट ड्रेस में बुके लिए पोज दे रही हैं। साथ ही वह काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं। लेकिन अब बात ये है कि क्रिस, खुद की पत्नी बनकर ज्यादा दिन नहीं रह पाईं और उन्होंने खुद से तलाक ले लिया।
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
क्रिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहती हैं, जहां उनके 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
आगे पढ़ें
मॉडल ने कहा कि, 'जैसे ही मैं एक खास शख्स से मिली, मुझे प्यार पर भरोसा होने लगा। वहीं खुद से तलाक को लेकर क्रिस ने कहा कि 'ये रिश्ता जब तक चला वह खुश ही रहीं।