Home Omg Spacex Astronaut Was Playing Game Before Launch To Iss Video Goes Viral

अंतरिक्ष में उड़ान भरने से पहले रॉक पेपर सीजर खेलते दिखे एस्ट्रोनॉमर, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 24 Apr 2021 03:56 PM IST
विज्ञापन
अंतरिक्ष यात्री रॉक पेपर सीजर खेल रहें हैं
अंतरिक्ष यात्री रॉक पेपर सीजर खेल रहें हैं - फोटो : @Space_Station
विज्ञापन

विस्तार

स्पेसएक्स नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले दौर में यह कंपनी कई बड़े मिशन को अंजाम देने वाली है, जिसमें एस्टेरॉइड माइनिंग, मंगल पर इंसानों को उतारना आदि शामिल है। इसके अलावा स्पेसएक्स वह निजी कंपनी भी बन गई है जो अपने रॉकेट के जरिए नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन तक ले जाने का काम कर रही है। हाल ही में पिछले साल मई के महीने में स्पेसएक्स ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को अपने रॉकेट के सहारे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक पहुंचाया था। स्पेसएक्स ने हाल ही में तीसरी बार नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को सफलतापूर्वक आईएसएस में भेजा है। इस उड़ान के अंतर्गत अंतरिक्ष में उड़ान भरने से ठीक पहले एस्ट्रोनॉमर रॉकेट के अंदर रॉक, पेपर, सीजर खेलते दिखे। अंतरिक्ष यात्रियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 
 
अंतरिक्ष में जाते वक्त गलती की संभावना न के बराबर होनी चाहिए। इंजीनियरों या अंतरिक्ष यात्रियों से हुई जरा सी चूक एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। ऐसे में लांच के दौरान तनाव काफी ज्यादा होता है। इसके उलट इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री उड़ान भरने से ठीक पहले रॉक, पेपर, सीजर खेलते हुए दिख रहें हैं। ऐसे कठिन हालातों में भी अंतरिक्ष यात्रियों का यूं शांत रहते हुए गेम खेलना सच में अद्भुत है। 
 
फ्लोरिडा में स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए ये चारों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए। इसमें अमेरिका, फ्रांस और जापान के अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) में लंबे समय से कोई न कोई अंतरिक्ष यात्री रहता आ रहा है। ऐसे में इन नए मेहमानों का स्वागत करने के लिए वहां पर पहले से कुछ अंतरिक्ष यात्री मौजूद थे। 
 
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस रॉकेट से इन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा गया है उसे पूरी तरह रिसाइकल करके बनाया गया है। गेम खेलते इन अंतरिक्ष यात्रियों के वीडियो को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 3 लाख 80 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

देखिए वीडियो
 
 
आपको बता दें कि यह नासा के एक बड़े मिशन का हिस्सा है। इस मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से नासा अंतरिक्ष में खगोल यात्रियों को भेज कर मिशन के संबंध में डाटा इकट्ठा कर रही है। वहीं पिछले साल मई के महीने में स्पेसएक्स ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस में भेजा था। इससे पहले नासा आईएसएस तक अपने यात्रियों को भेजने के लिए रूस का सहारा लेती थी।।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree