आजकल लोग अपने टैलेंट को छुपाते नहीं हैं। इसके लिए लोग सोशल मीडिया का भरपूर फायदा उठाते हैं। अगर किसी के पास डांसिंग का टैलेंट है तो वो इसे जमकर दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं। लोगों को बस डांस करने का मौका चाहिए, वो शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एयरहोस्टेस डांस कर रही है। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो में एक एयरहोस्टेस कार में बैठी है और अपने ड्यूटी पर जा रही है। कार में गाना बज रहा है जो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फिल्म का है। एयरहोस्टेस उस गाने पर एक्टिंग कर रही है और फिर अचानक से अगले ही पल एयरहोस्टेस फ्लाइट में डांस करती नजर आ रही है।
जब से ये डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो लोग इसे खूब पंसद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। ये प्यारा सा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एयरहोस्टेस इस गाने के एक-एक बीट पर शानदार डांस स्टेप्स कर रही है। वीडियो में डांस कर रही एयरहोस्टेस का नाम उमा मीनाक्षी है और ये स्पाइस जेट में एयरहोस्टेस है। इससे पहले भी उमा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। अब ये भी डांस का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उमा ने इस डांस के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ymtah.uma पर शेयर किया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उमा पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रही है और एक्सप्रेशन भी काफी अच्छा दे रही है। अभी तक कई लोगों ने उनके इस डांस को देखा है और काफी पसंद भी किया है। उमा का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
आगे पढ़ें
वीडियो में देख सकते हैं कि एक एयरहोस्टेस कार में बैठी है और अपने ड्यूटी पर जा रही है। कार में गाना बज रहा है जो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फिल्म का है। अभी तक कई लोगों ने उसके इस डांस को देखा है और काफी पसंद भी किया है।