Home Omg Stray Bull Again Created Ruckus In Akhilesh Yadav And Dimple Yadav Road Show In Kannauj

सांड को अखिलेश पसंद है! अबकी बार रोड शो में मचाया उत्पात, कई सपाई हुए घायल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Sun, 28 Apr 2019 07:18 PM IST
विज्ञापन
अखिलेश यादव के रोड शो में सांड ने मचाया उत्पात
अखिलेश यादव के रोड शो में सांड ने मचाया उत्पात - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार

सांड है कि मानता नहीं! लगता है सांड अखिलेश यादव का पीछा नहीं छोड़ रहा। वो जहां भी जाते हैं, उनके पीछे-पीछे सांड जरूर वहां पहुंच जाता है। 25 अप्रैल को अखिलेश यादव की जनसभा में उत्पात मचाने के बाद शनिवार को सांड उनके रोड शो में भी घुस आया। उसके हमले से समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इस दौरान रोड शो में कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल रहा। 

दरअसल, अखिलेश यादव और डिंपल यादव का रोड शो जब कन्नौज शहर के पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में एक जगह सांड रोड शो में घुस आया, जिससे भगदड़ मच गई। इस बीच सांड की चपेट में आकर कई कार्यकर्ता गिर पड़े। सांड एक कार्यकर्ता को रौंदता हुआ भी निकल गया।

इस घटना के बाद अखिलेश ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, 'ये सांड पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा है। बेचारा फिर गलत जगह आ गया। जाना था तिरवा, पहुंच गया छिबरामऊ।' 
 

शायद आपको याद हो कि गुरुवार को कन्नौज में अखिलेश यादव और मायावती की चुनावी रैली होनी थी, लेकिन उससे पहले ही यहां भी एक सांड ने मैदान में ऐसा उत्पात मचाया था कि पुलिस के साथ-साथ अखिलेश और मायावती के भी पसीने छूट गए थे। सांड की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नीचे उतरने के बजाय आसमान में ही काफी देर तक मंडराता रहा था। हैरान-परेशान अखिलेश यादव को आखिरकार यूपी के डीजीपी को फोन करके मदद मांगनी पड़ी थी। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में आए सांड को भाजपा की साजिश बताया था। उन्होंने कहा था, 'अब तो बीजेपी के जो आवारा जानवर हैं, हमारी चुनावी जनसभा में उनको छोड़े जा रहे हैं। कल कन्नौज में हमारी जनसभा में वहां हमारे आने से पहले बीजेपी के लोगों ने ऐसा लगता है शरारत के तहत वहां पर आवारा जानवरों को भेजा।' 

अब जिस तरह से अखिलेश की ही रैली में सांड का उत्पात दिख रहा है, कहीं लोग सच में ये न समझ लें कि ये भाजपा की ही साजिश है। अब बात चाहे जो हो, लेकिन अखिलेश यादव को सांड की वजह से परेशान तो जरूर हो गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree