Home Omg Street Dog Head Stuck In Plastic Jar Around 10 Days Rescued By Bmc In Bhubaneshwar Watch Viral Video

दस दिनों तक प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा रहा कुत्ते का सिर, ट्वीट वायरल होने पर किया गया रेस्क्यू

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Wed, 04 Aug 2021 04:08 PM IST
विज्ञापन
Dog stuck in plastic jar
Dog stuck in plastic jar - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

प्लास्टिक हमारे पर्यावरण और जीव-जंतुओं के लिए जहर बन चुकी है। जहां लोग भी प्लास्टिक का जमकर इस्तेमाल करते हैं तो वहीं प्लास्टिक का उत्पादन भी लगातार हो रहा है। फिलहाल प्लास्टिक को रोकने के लिए खोखले वादे तो बहुत किए जाते हैं लेकिन शायद ही कभी पूरी तरह से प्रयास किए गए हों। जमीन में दब जाने के बाद भी प्लास्टिक हजारो साल तक ऐसी की ऐसी ही रहती है तो वहीं  पानी के अंदर भी प्लास्टिक समुद्र  और नदियों में रहने वाले जीवों की जान के लिए खतरा बन गई है। जहां लोगों के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल करना एक सुविधा लगता है तो वहीं घरों से निकले कचरे में फेंकी जाने वाली इस प्लास्टिक को जीव-जंतु खा लेते हैं। जिसके कारण कई बार उनकी जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला ट्वीट किए जाने के बाद सुर्खियों में आया, जिसमें एक कुत्ते के सिर में प्लास्टिक का कुछ डिब्बा सा फंसा हुआ नजर आ रहा है उस ट्वीट में लिखा गया है कि यह डिब्बा दस दिनों से कुत्ते के सिर में ऐसे ही फंसा हुआ है। सोचिए अगर किसी इंसान के साथ ऐसा हो तो वो पांच मिनट में आसमान सिर पर उठा लेगा लेकिन ये बेजुबान जानवर किसी से कुछ कह भी नहीं सकते। इस ट्वीट को देखे जाने के बाद कुत्ते की मदद की गई। 

दरअसल, 2 अगस्त को देबाप्रसाद महाकुड़ (Debaprasad Mahakud) नाम को ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ते के सिर में प्लास्टिक का डिब्बा फंसा हुआ है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया, ‘इस कुत्ते को बचाने में मदद करें। लगभग 10 दिन से प्लास्टिक का ये डिब्बा उसके सिर में अटका है। मैंने एनिमल हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने की बहुत सी कोशिशें कीं, लेकिन भुवनेश्वर सत्या नगर इलाके से कोई जवाब नहीं आया।’उन्होंने इस ट्वीट में बीएमसी समेत कई लोगों को टैग किया था। 
 
देबाप्रसाद महाकुद के ट्वीट को देखने के बाद इस मामले को संज्ञान में लिया गया और ‘भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन’ (BMC) की रेस्क्यू टीम सत्या नगर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने उस कुत्ते को देखा और उसके सिर से प्लास्टिक का डिब्बा निकालकर अलग किया। बीएमसी द्वारा भी एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग को एक आदमी ने पहले एक उपकरण की सहायता से काबू में कर रहा है और दूसरा व्यक्ति प्लास्टिक के डिब्बे को खींचकर डॉगी के सिर से अलग करते हुए दिखा दे रहा है। यहां क्लिक करके देखें बीएमसी द्वारा डॉग को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो।
 
इस वीडियो को ट्वीट किए जाने के बाद तीन हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देका जा चुका है तो वहीं दो सौ से भी अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देबाप्रसाद और बीएमसी रेस्क्यू टीम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उन लोगों की आलोचना भी कर रहे हैं जो इस तरह से प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree