Home Omg Student Use Mysterious Ink To Complete His Project

रहस्यमयी स्याही से लड़की ने बनाया असाइनमेंट, कागज पर लिखते ही शब्द हुए गायब लेकिन नंबर मिले पूरे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 15 Oct 2019 06:15 PM IST
विज्ञापन
ink
ink - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार

आपको अपने स्कूल-कॉलेज के असाइनमेंट तो याद ही होंगे, जिनके लिए आपको दिन-रात जागना पड़ता था,आखिर हो भी क्यों न आखिर नंबर जो अच्छे लेने थे, लेकिन क्या आपको पता है कि एक लड़के को उनकी मैडम ने असाइनमेंट बनाने को दिया, तो उसने उन्हें कोरा कागज ला कर पकड़ा दिया और नंबर पूरे के पूरे मिले। चैंकिए मत जनाब। आपको पूरा मामला समझाते हैं।

जापान में एक छात्रा को ऐसा करने पर शिक्षिका ने पूरे नंबर दिए हैं। इस छात्रा को 'निंजा गर्ल' कहा जा रहा है। दरअसल, जापान विश्वविद्यालय में इतिहास की छात्रा एमी हागा को निंजा के बारे में पढ़ना और लिखना खूब पसंद है। कुछ दिन पहले ही वो इगारो के निंजा म्यूजियम में घूमने के लिए गई थीं। 

वह जब लौट कर अपने विश्वविद्यालय आईं तो प्रोफेसर यूजी यामादा ने उन्हें म्यूजियम और उसके सफर के बारे में एक लेख लिखने को कहा और साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि लेख बिल्कुल अलग तरीके से लिखना है, तभी पूरे नंबर मिलेंगे।  
19 वर्षीय एमी ने बिल्कुल अलग तरीके से लेख लिखने के लिए अबुरीदाशी तकनीक का इस्तेमाल किया। दरअसल, अबुरीदाशी जापान की एक प्राचीन तकनीक है, जिसके द्वारा लोग एक-दूसरे को गुप्त संदेश भेजते थे। खास बात ये है कि इस तकनीक से लिखने पर संदेश तब तक दिखाई नहीं देते हैं, जब तक कि उस कागज को आग के ऊपर न रखा जाए। 
एमी ने अबुरीदाशी तकनीक से लिखने के लिए पहले सोयाबीन को रातभर भिगोया और उससे एक अदृश्य स्याही तैयार की। इसके बाद उसके रस को पानी में मिलाकर दो घंटे तक रखा, ताकि वह स्याही लिखने लायक बन जाए।
फिर उन्होंने वाशी नाम के एक पतले जापानी कागज पर लेख लिखना शुरू किया। वो जैसे-जैसे लिखती जा रही थीं, पहले तो शब्द दिख रहे थे, लेकिन स्याही सूखने के बाद शब्द अदृश्य हो गए। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree