स्कूल में छुट्टी लेने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन लिखकर प्रिंसिपल को देना होता है, जिसके बाद ही प्रार्थी को छुट्टी की अनुमति मिलती है। इस प्रार्थना पत्र में छात्र छुट्टी लेने का कारण बताते हैं और अवकाश देने की गुजारिश करते हैं। ऐसे में हाल ही में एक छात्र का एप्लीकेशन खूब वायरल हो रहा था जिसमें छात्र ने आधे दिन की छुट्टी के लिए ऐसा बहाना बनाया था जिसके बारे में जानकर सबके होश उड़ गए थे। दरअसल, इस छात्र ने लिखा था, 'मेरा देहांत हो गया है, कृपया मुझे आधे दिन का अवकाश प्रदान करें। वहीं इससे भी हैरानी की बात ये थी कि इस एप्लीकेशन पर प्रिंसिपल ने छुट्टी दे भी दी।
इसके बाद अब एक और फनी एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये इतना मजेदार है कि इसे पढ़ने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है जिस तरह से छात्र ने देसी भाषा में आवेदन पत्र लिखा है उसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।
पत्र में क्या लिखा
छात्र ने इस आवेदन पत्र में बड़ी शान से लिखा है, 'सेवा में...श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है बुखार और उपर से जा नाक भी बह रई सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बडो अछछो रहतो और अगर हम नई आए तो कोन सो तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ आग्याकारी शिष्य... कलुआ।
लोगों को खूब हंसा रहा आवेदन पत्र
ऐसा आवेदन पत्र पढ़कर लोगों को इतना मजा आ रहा है कि लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। यही कारण है कि ये पत्र सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है।
इस पत्र को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके जवाब में भी खूब मजेदार कमेंट किए हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, 'बचपन की यादें ताजा हो गईं।'
IAS अधिकारी ने शेयर किया आवेदन पत्र
इस आवेदन पत्र को IAS अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं इस पोस्ट को अब तक 7 हजार से भी अधिक लाइक मिल चुके हैं।
आगे पढ़ें
अब एक और फनी एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये इतना मजेदार है कि इसे पढ़ने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। जिस तरह से छात्र ने देसी भाषा में आवेदन पत्र लिखा हैं, उसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।