Home Omg Student Wrote On Exam Answer Sheet Guru Ji Ki Marji Fail Kare Ya Pass

छात्र ने 'जय बाला जी' लिखकर की परीक्षा की शुरुआत, बाद में लिखा- गुरु जी को नमस्कार, सर की मर्जी फेल करें या पास

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 01 Jun 2022 01:19 PM IST
विज्ञापन
exam answer copy
exam answer copy - फोटो : शोसल मीडिया साभार
विज्ञापन

विस्तार

आजकल के बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी लापरवाही दिखा रहे हैं, जबकि कुछ बच्चे बेहद मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई बच्चों का हाल तो कुछ ऐसा है कि उनके पास होने की भी उम्मीद नहीं रहती। ऐसे में इस तरह के बच्चे परीक्षा में अजीबोगरीब चीजें लिखकर आते हैं, जिन्हें पढ़कर कई बार तो हंसी आती है, लेकिन कभी-कभी आश्चर्य होता है, कि आखिर कोई बच्चा ये सब कैसे लिख सकता है। देशभर के तमाम बोर्ड परीक्षाओं में इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं। कोई छात्र आंसर शीट में नोट रख देता है, तो कोई आंसर कॉपी में कॉपी चेक करने वाले मास्टर साहब से पास करने की गुहार लगाता है। इन दिनों भी एक ऐसे ही बच्चे की ये हरकत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, इस बच्चे ने बोर्ड की परीक्षा में आंसर शीट पर कुछ ऐसा लाइनें लिखी हैं, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है। 

आंसर कॉपी पर लिखा 'जय बाला जी'
जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक छात्र ने अपनी आंसर कॉपी में सबसे ऊपर लिखा है 'जय बाला जी'। वहीं स्टूडेंट ने पहले पन्ने की शुरुआत प्रश्नोत्तर नं. 1 (क) से की है, जिसके जवाब में लिखा है 'नायलान-6:6'। ऐसे ही पन्ने के नीचे तक सभी सवालों का जवाब लिखा गया है।

छात्र ने की ऐसी हरकतें
इसके बाद उसने अगले पन्ने पर अन्य सवालों के जवाब नहीं लिखे। हालांकि, स्टूडेंट को अंदाजा हो गया था कि उसके पास होने के चांस बहुत कम हैं, इसलिए छात्र ने पहले पन्ने पर कॉपी चेक करने वाले टीचर को एक गजब का संदेश लिखा।

पास करने के लिए ऐसे की रिक्वेस्ट
वहीं अब ये मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और लोग इसके खूब मजे ले रहे हैं। वायरल होने वाले पन्ने पर छात्र ने लिखा, 'चिट्ठी-चिट्ठी जा सर के पास, सर की मर्जी फेल करें या पास, गुरुजी को कॉपी खोलने से पहले नमस्कार।'

इसके आगे स्टूडेंट ने लिखा, 'गुरु जी पास कर दें।' इतना ही नहीं छात्र ने ये बात एक बार नहीं एक ही पन्ने पर दो बार लिखा है। वहीं कॉपी चेक करते वक्त टीचर भी ये पढ़कर दंग रह गए होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree