Home Omg Such Attitude Of The Policeman With The Thirsty Monkey Won The Hearts Of The People

प्यास से तड़प रहा था बंदर, पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम, दिल छू लेगा वायरल वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 04 Apr 2022 02:10 PM IST
विज्ञापन
प्यास से तड़प रहा था बंदर, पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम
प्यास से तड़प रहा था बंदर, पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम - फोटो : instagram/StreetDogsofBombay
विज्ञापन

विस्तार

अधिकतर लोगों के मन में पुलिसवालों को लेकर एक नकारात्मक छवि बनी हुई है जिसका कारण पुलिस की दबंगई और सख्त तेवर माना जाता है। वहीं कई बार कुछ पुलिसकर्मी इस छवी के बिल्कुल विपरीत देखने को मिलते हैं जो अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों एक ऐसे ही पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसवाले की नर्मदिली देखकर हर कोई हैरान है।      

वीडियो में महाराष्ट्र पुलिस के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को प्यासे बंदर को पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो देखकर लोग पुलिस वाले की खूब सराहना कर रहे हैं। बेजुबान को पानी पिलाते हुए पुलिवाले का ये वीडियो लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के मालशेज घाट का है। जहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पास के जंगलों से सड़क पर निकलने वाले जानवरों को पानी पिलाते हुए देखा गया है।   

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस अधिकारी बंदर को पानी पिलाने के लिए एक बोतल पकड़े हुए है। साथ ही बंदर भी बोतल को हाथ से पकड़कर अपनी प्यास बुझाता हुआ दिख रहा है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखी ये बात
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अंत तक जरूर देखें, मासूम जानवरों के प्रति दया के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सलाम। अब गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में जानवर पानी की तलाश में हैं, कृपया इन्हें गर्मी से बचाने के लिए अपने घर के बाहर पानी के कटोरे जरूर रखें। 

इंटरनेट पर वीडियो वायरल
दिल छू लेने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही लोग पुलिस की दया और करुणा की भावना से बहुत प्रभावित हो रहे हैं। 
 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के पेज StreetDogsofBombay पर शेयर किया गया है जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग इसपर कई तरह के कमेंट्स करके पुलिसकर्मी की सराहना भी कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree