Home Omg Summer Season Solstice Celebrate By Google Doodle

योग दिवस को गूगल ने किया दरकिनार, इस मौके पर बनाया डूडल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 21 Jun 2019 04:08 PM IST
विज्ञापन
google doodle
google doodle - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

क्या आज आपने गूगल की वेबसाइट को देखा इसे देखते ही आपको कुछ याद आया? नहीं तो एक बार फिर देखिए, आज यदि आप ध्यान से गूगल को देखें तो आपको कक्षा 9 में पढ़ा एक पाठ याद आएगा। आज 21 जून है यानि साल का सबसे लंबा दिन 
 

जिस कारण गूगल भी अपने डूडल के जरिए लोगों को आज का दिन याद दिला रहा है। आज जैसा की सभी ने अनुमान लगाया होगा कि गूगल अपने डूडल के जरिए लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हे प्रेरित करेगा, पर हम बता दें कि आज का डूडल योग दिवस पर नहीं है।
 

गूगल ने आज समर सीजन या ग्रीष्मकालीन संक्रांति (Summer Solstice) पर एक डूडल बनाया है। हम आपको बता दें कि आज यानी कि 21 जून साल का सबसे लंबा दिन है और साथ ही आज से उत्तरी गोलार्द्ध में गर्मी की शुरुआत हो जाएगी। आज के दिन, भूमध्य रेखा के उत्तर में रहने वाले लोग एक दिन में सूरज की रोशनी का सबसे ज्यादा आनंद लेंगे। यही नहीं आर्कटिक वृत्त (Arctic Circle) के उत्तर में आज सूरज पूरे 24 घंटे के लिए दिखाई देगा।

 
वहीं दूसरी ओर दक्षिणी गोलार्द्ध में आज साल का सबसे छोटा दिन होगा और इसी के साथ यहां आधिकारिक जाड़ों की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही आज के दिन अंटार्कटिक वृत्त (Antarctic Circle) पर  पूरे दिन सूर्य दिखाई नहीं देगा और घनघोर अंधेरा छाया रहेगा।  

 
गूगल ने आज अपने डूडल के जरिए जमीन से लेकर आसमान तक को दिखाया है। इसमें धरती को दिखाया गया है। गोल धरती के दो आंख और लाल रंग का मुंह भी बनाया गया है। आंखों का रंग काला और सफेद किया गया है। इसके अलावा धरती के टॉप पर एक पेड़ लगाया गया है और इसके नीचे लेटने के लिए एक बेड भी लगाया है। बता दें कि आज के दिन जरूरी नहीं कि साल का सबसे लंबा दिन 21 जून को ही हो, यह 20 जून से 22 जून के बीच किसी भी दिन हो सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree