Home Omg Supply Of Drinking Water Police Station Has Been Stopped After Challan Of Iph Officer Car

पुलिसवालों ने अधिकारी का काटा चालान, थाने की वॉटर सप्लाई हुई बंद... पड़ोसियों से पानी रहे मांग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 11 Sep 2019 11:39 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है। पुलिस धड़ा-धड़ लोगों का चालान काटती जा रही है। देश के भीतर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खूब महंगे-मंहगे चालान काटे जा रहे हैं। सरकार के इस फैसले से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है इस नए ट्रैफिक नियमों की मार पुलिस वाले भी झेल रहे हैं। हिमाचल के कुल्लू जिले में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरतना जिला के एक पुलिस थाना कर्मियों को भारी पड़ गया।
दरअसल, कुल्लू जिले के पतलीकूहल थाना में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजल की आपूर्ति ठप है। जिससे पुलिस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। थाने में पुलिस कर्मियों के साथ यहां रखे गए कैदियों को भी बिना पानी से परेशान होना पड़ रहा है।
पानी को लेकर समस्या इतनी बढ़ गई है कि लॉकअप में बंद कैदियों को भी शौचालय के लिए थाने से बाहर ले जाना पड़ रहा है। अब आपके मन में सवाल का गुब्बारा तो जरूर फूटा होगा कि भईया जिनसे बड़े-बड़े अपराधी कांपते है  उनकी पानी की सप्लाई भला कौन कांट सकता है?  
थाना प्रभारी दयाराम कहते हैं कि आईपीएच विभाग से इस संबंध में शिकायत भी की गई है, लेकिन थाने की पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया गया है। लोगों ने उन्हें बताया कि थाने की पानी की सप्लाई इसलिए बंद की गई है, क्योंकि कुछ दिन पहले उनके ही थाने के जवानों ने आईपीएच विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा था।
जबकि इस मामले आईपीएच विभाग का कहना है कि पुलिस थाना पतलीकूहल का पिछले नौ माह से पानी का करीब 14 हजार रुपये पेयजल बिल का भुगतान बकाया है। ऐसे में पेयजल कनेक्शन को नियमों के तहत काटा गया है।
हालांकि, पानी की आपूर्ति बहाल करने को लेकर पतलीकूहल पुलिस ने कई बार आइपीएच विभाग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।  ऐसे में पुलिस पानी की आपूर्ति ठप होने की वजह को आईपीच विभाग के अधिकारी के वाहन का चालान से जोड़कर देखा जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree