Home Omg Tamil Nadu Boy Donated His Saving For Covid Patient Cm Mk Stalin Gave Him Special Gift Video Goes Viral

बच्चे ने साइकिल के लिए इकट्ठा किए पैसों को कोरोना मरीजों के उपचार में किया दान, सीएम ने दिया स्पेशल गिफ्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 12 May 2021 04:36 PM IST
विज्ञापन
हरीश वर्मन
हरीश वर्मन - फोटो : twitter/@mkstalin
विज्ञापन

विस्तार

तमिलनाडु में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल के लिए पैसे इकट्ठे कर रखे थे, जिसे उसने कोविड मरीजों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया। बच्चे के इस फैसले ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर जो भी यह खबर सुन रहा है। वह इस बच्चे की तारीफ करता नहीं थक रहा। 
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है। रोजाना लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहें हैं और हजारों लोगों की जानें जा रहीं हैं। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड और श्मशान में लाशों को आग नहीं मय्यशर हो रहीं हैं। इस आपदा को अवसर बना कर कई लोग इंसानियत से खेल रहें हैं तो कई लोग राहत और बचाव देकर लोगों का दिल जीत रहें हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु में रहने वाले एक छोटे बच्चे की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।  
इस बच्चे का नाम हरीश वर्मन है। लंबे समय से यह बच्चा अपनी साइकिल खरीदने के लिए गुल्लक में पैसे इकट्ठे करता आ रहा था। वहीं महामारी के दौरान जब राज्य में उसने बुरा हाल देखा तो अपने पिता इलांगोवन के माध्यम से उसने साइकिल के लिए इकट्ठा किए इन पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे दिया। 
हरीश वर्मन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 हजार रुपए दान दिए। इसके अलावा उसने मुख्यमंत्री के नाम अपने हाथ से लिखी एक चिट्ठी भी भेजी। चिट्ठी में हरीश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से लोगों की मदद करने के लिए कहा। हरीश अभी कक्षा 2 में पढ़ रहा है और मदुरै के अरप्पलायम कस्बे में रहता है। 
हरीश ने बताया कि कोरोना संकट में कई सारी जानें जा रहीं और कई लोग मर रहें हैं। ऐसे में मैंने साइकिल लेने का अपना इरादा बदल दिया और सोचा इन पैसों का सही जगह पर इस्तेमाल होना चाहिए और अंत में मैंने इसे लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का निर्णय लिया। वहीं इसकी खबर जैसे ही प्रशासनिक लोगों को हुई उन्होंने इस बच्चे को इस सराहनीय कदम के लिए एक नई साइकिल गिफ्ट में दे दी। इसके बाद इस बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने इस बच्चे से फोन पर बात भी की। 
सोशल मीडिया पर बच्चे का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसको 38 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वीडियो देखने के बाद लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहें हैं।  

देखें वीडियो
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree