Home Omg Tamil Nadu Man Eats Poisonous Snake To Avoid Corona Virus Police Arrested Him

कोरोना वायरस से बचने के लिए शख्स ने खाया जहरीला सांप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 29 May 2021 02:40 PM IST
विज्ञापन
शख्स सांप खा रहा है
शख्स सांप खा रहा है - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना वायरस के खौफ में लोग क्या कुछ नहीं कर रहें हैं? तमिलनाडु में एक शख्स ने कोरोना के डर से जहरीले सांप को खा लिया, जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और उस पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हाल ही में कुछ समय पहले  50 वर्षीय इस शख्स का सांप खाते हुए एक वीडियो सामने आया था।  
इस शख्स का नाम वाडिवेल है। शख्स ने कहीं पर सुना था कि सांप खाने से कोविड से बचा जा सकता है, जिसका जिक्र उसने वीडियो में भी किया था। ये घटना जब तेजी से वायरल होने लगी तो वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में वाडिवेल ने यह दावा किया था कि उसने सांप को खाने से पहले मार दिया था। 
घटना पर मदुरै के जिला वन अधिकारी एस आनंद ने बताया - "सांप खाने से पहले शख्स काफी नशे में था। उसके दोस्तों ने उसे सांप खाने के लिए काफी उकसाया था। खुशकिस्मती से वाडिवेल ने सांप की विष ग्रंथि को नहीं खाया, वरना अंजाम काफी बुरे हो सकते थे। वाडिवेल ने करैत सांप को मारकर खाया था।" 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करैत काफी विषैले सांपों की प्रजाति में आते हैं। करैत सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो थोड़ी ही देर में किसी भी व्यक्ति की जान ले सकती है। वहीं डीएफओ ने बताया कि जिन लोगों ने वाडिवेल को सांप खाने के लिए उकसाया था उन्होंने ही उसको यह कहने के लिए भी बोला था कि सांप खाने से कोविड नहीं होता।
कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से फैल रहीं हैं। यहां तक की कई बड़े नेता भी इस गंभीर बीमारी को लेकर ऊल-जलूल बयानबाजी देते हुए दिख रहें हैं। कोई कह रहा है कि गोबर लगाने से कोरोना नहीं होता तो किसी के मुताबिक गौमूत्र पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता। वर्तमान में वैक्सीनेशन ही एकमात्र इलाज है कोरोना वायरस का। कोरोना महामारी का जब तक बड़े पैमाने पर अंत नहीं हो जाता तब तक हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree