कोरोना वायरस के खौफ में लोग क्या कुछ नहीं कर रहें हैं? तमिलनाडु में एक शख्स ने कोरोना के डर से जहरीले सांप को खा लिया, जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और उस पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हाल ही में कुछ समय पहले 50 वर्षीय इस शख्स का सांप खाते हुए एक वीडियो सामने आया था।
इस शख्स का नाम वाडिवेल है। शख्स ने कहीं पर सुना था कि सांप खाने से कोविड से बचा जा सकता है, जिसका जिक्र उसने वीडियो में भी किया था। ये घटना जब तेजी से वायरल होने लगी तो वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में वाडिवेल ने यह दावा किया था कि उसने सांप को खाने से पहले मार दिया था।
घटना पर मदुरै के जिला वन अधिकारी एस आनंद ने बताया - "सांप खाने से पहले शख्स काफी नशे में था। उसके दोस्तों ने उसे सांप खाने के लिए काफी उकसाया था। खुशकिस्मती से वाडिवेल ने सांप की विष ग्रंथि को नहीं खाया, वरना अंजाम काफी बुरे हो सकते थे। वाडिवेल ने करैत सांप को मारकर खाया था।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करैत काफी विषैले सांपों की प्रजाति में आते हैं। करैत सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो थोड़ी ही देर में किसी भी व्यक्ति की जान ले सकती है। वहीं डीएफओ ने बताया कि जिन लोगों ने वाडिवेल को सांप खाने के लिए उकसाया था उन्होंने ही उसको यह कहने के लिए भी बोला था कि सांप खाने से कोविड नहीं होता।
कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से फैल रहीं हैं। यहां तक की कई बड़े नेता भी इस गंभीर बीमारी को लेकर ऊल-जलूल बयानबाजी देते हुए दिख रहें हैं। कोई कह रहा है कि गोबर लगाने से कोरोना नहीं होता तो किसी के मुताबिक गौमूत्र पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता। वर्तमान में वैक्सीनेशन ही एकमात्र इलाज है कोरोना वायरस का। कोरोना महामारी का जब तक बड़े पैमाने पर अंत नहीं हो जाता तब तक हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।
आगे पढ़ें
कोरोना वायरस के खौफ में लोग क्या कुछ नहीं कर रहें हैं? तमिलनाडु में एक शख्स ने कोरोना के डर से जहरीले सांप को खा लिया, जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और उस पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।