Home Omg Tamilnadu Man Accused Google Maps For Marital Discord

Google maps के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में आई दरार, मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 24 May 2020 06:13 PM IST
विज्ञापन
google maps
google maps - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

गूगल मैप्स कहने को तो ये एक एप लेकिन ये उन राहगीरों का हमसफर जिन्हें रास्ता खोजने में परेशानी होती है क्योंकि ये आपको रास्ता भटकने नहीं देता, इसके साथ यह भी बताता है कि कौन सा रास्ता आपको फटाफट मंजिल तक पहुंचाएगा, लेकिन कई बार ये हमें फंसा भी देता है। जाना होता है तीरघाट लेकिन ये मीरघाट पहुंच देता है। 
कई बार तो जहां रास्ता नहीं होता है ये वहीं भी रास्ता दिखाने लगता है। कईयों ने तो यहां तक अनुभव किया है कि सामने दीवार होने पर भी मैप कहता है, यही है रास्ता। जिसके चलते लोग बड़ी पेशानी में फंस जाते हैं, लेकिन इस एप के चलते इन दिनों एक अजीबोगरीब किस्सा वायरल हुआ जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है।
मामला Tamil Nadu के Nagapattinam जिले में रहने वाले आर. चंद्रशेखरन नाम के शख्स का है, जिनके लिए ये एप जी का जंजाल बन गया है। इस एप के कारण उसकी शादी टूटने की नौबत आ गई, जिसके बाद शख्स ने एप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। उनकी शादी टूटने वाली है एक पति पत्नी में तो Google Map की वजह से लड़ाई हो गई। इसके बाद पति ने इस ऐप के खिलाफ पुलिस में शिकातय कर दी।
दरअसल हुआ यूं कि लाल बहादुर नगर के रहने वाले आर. चंद्रशेखरन ने बताया कि ‘गूगल मैप्स’ के जरिए पत्नी उनपर नजर रखती थी, लेकिन एप उसे उन जगहों के बारे में भी बताता है जहां वह कभी गए ही नहीं। जिसकी वजह से उनके बीच जमकर लड़ाई होती थी।
आर. चंद्रशेखरन ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि एप की गलत जानकारी देने के कारण उन्हें घरेलू समस्याओं, भावनात्मक कठिनाइयों, पारिवारिक हिंसा और तरह-तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है,  इसलिए इसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।शिकायत में उन्होंने कहा कि ऐप की गलत जानकारी देने के कारण उन्हें घरेलू समस्याओं, भावनात्मक कठिनाइयों, पारिवारिक हिंसा और तरह-तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree