Home›Omg›
Teaching Style Bihar Teacher Khushbu Kumari Teaching With Dance And Song Ias Officer Shares Video
Teaching Style: छात्रों को अनोखे अंदाज में पढ़ाती है बिहार की महिला टीचर, IAS अधिकारी ने शेयर किया खास वीडियो
फिरकी टीम, नई दिल्ली
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sat, 26 Nov 2022 01:35 PM IST
छात्रों को अनोखे अंदाज में पढ़ाती है बिहार की महिला टीचर
- फोटो : iStock
विस्तार
Bihar Teacher Teaching Style With Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। इंटरनेट पर वायरल होने वाले कई वीडियो स्कूल और कॉलेज के भी होते हैं। इनमें कुछ वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं जबकि कई वीडियो लोगों के दिल को जीत लेते हैं। कई वीडियो में छात्र और टीचर की मस्ती नजर आती है। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके दिल को जीत लेगा।
यह वीडियो बिहार की एक महिला टीचर का है जो स्कूल के बच्चों को नाचते और गाते हुए पढ़ा रही है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक कुमार सिंह (IAS Dipak Kumar Singh ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेफाॅर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग महिला टीचर की तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस दीपक कुमार सिंह ने लिखा है कि सिर्फ यह जरूरी नहीं है कि आप क्या पढ़ाते हैं, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण यह भी है कि आप किस तरह पढ़ाते हैं और छात्रों को कितना समझ में आता है। इसका नमूना देख लीजिए।
विज्ञापन
दीपक कुमार सिंह ने आगे लिखा है कि बिहार के बांका में महिला टीचर छात्रों को इस अंदाज में पढ़ा रही है। आपको छात्रों के चेहरों की मुस्कान सबकुछ बता रही है। छात्रों को खास तरह से पढ़ाने वाली महिला टीचर का नाम खुशबू कुमारी है ।
महिला टीचर खुशबू कमारी बिहार के बांका जिले की रहने वाली हैं। यह वीडियो दो मिनट से अधिक का है जिसमें प्राथमिक स्कूल के छात्र नजर आ रहे हैं। वीडियो पर कैप्शन लिखा है, खुशबू कुमारी उ.म.वि. कठौन, कटोरिया, बांका, बिहार।
Because it’s not only what you teach, but how you do it and how much of it is understood by students also that matters!
Sample this. A teacher in Bihar’s Banka teaching her students. Look at the smiles on the faces of students! Tells you the whole story! pic.twitter.com/pEuvp1UA5M
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 27 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि तेरस सौ से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों के दिल को जीत रहा है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।