हाल ही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक टीनएज लड़की बेडरूम में फर्श पर मरी पड़ी मिली। हैरान करने वाली बात ये थी कि उसके हाथों में 'बॉडी स्प्रे' का कैन भी था। अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की की मौत 'बॉडी स्प्रे' में मौजूद एयरोसोल को सूंघने की वजह से हुई है। वहीं इस घटना के बाद लड़की की मां, लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
हैरान करने वाला ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है। 3 फरवरी को न्यू साउथ वेल्स के घर में सबसे पहले एनी ने अपनी बेटी ब्रुक रयान की डेड बॉडी को देखा। 16 साल की लड़की औंधे मुंह फर्श पर पड़ी थी। वहीं उसके बगल में डियोड्रेंट और एक टी- टॉवल भी था। लड़की की मां का कहना है कि ब्रुक एक टैलेंटेड एथलीट थीं। माना जा रहा है कि लड़की की मौत एयरोसोल्स सूंघने के बाद हॉर्ट-अटैक आने के कारण हुई, जिसे ‘क्रोमिंग’ कहा जाता है।
अब तक नहीं आई जांच रिपोर्ट
एनी का मानना है कि उसकी बेटी की मौत सडेन स्निफिंग डेथ सिंड्रोम के कारण हुई है। हालांकि, इसपर अब तक पूरी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं। एनी का कहना है कि ब्रुक को एंग्जायटी की समस्या थी और वह इन सब से बाहर आने की मशक्कत में लगी थी।
यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार एयरोसोल स्प्रे या सॉल्वेंट में मौजूद केमिकल को अधिक समय तक सूंघने पर हार्ट से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। यहां तक कि इंसान की मौत भी हो सकती है।
ऐसे मामलों को देखते हुए एक ऑस्ट्रेलियाई स्कूल टीचर ने डियोड्रेंट कैन की ब्रिकी पर रोक लगाने की सिफारिश की थी। वहीं अब इस घटना के बाद एनी रयान ने लोगों को इस बारे में चेतावनी दी है। एनी ने बताया कि वह किस कदर अपनी बेटी को मिस कर रही है। सोते जागते उसे बस अपनी बेटी की ही याद आती है।
एनी ने बताया कि ब्रुक बड़ी होकर एक वकील, फिजियोथेरेपिस्ट या एक ब्यूटीशियन बनना चाहती थी। वह बेहद खूबसूरत और दिल की साफ लड़की थी। अब एनी चाहती हैं कि लोगों को इनहेलेंट्स के खतरे के बारे में बताया जाए।
आगे पढ़ें
हाल ही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक टीनएज लड़की बेडरूम में फर्श पर मरी पड़ी मिली। हैरान करने वाली बात ये थी कि उसके हाथों में 'बॉडी स्प्रे' का कैन भी था।