सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। कई वीडियो देखकर लोग हैरत में पड़े जाते हैं, तो कई वीडियो को देखकर हंसी छूट जाती है। अब एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस क्रिकेट मैच के वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ खिलाड़ी एक मैदान पर क्रिकेट खेल रहे हैं। गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज गेंद को मारने की कोशिश करता है। लेकिन बल्ले के बगल से गेंद निकल जाती है और विकेट कीपर गेंद को पकड़ लेता है। इसके बाद जो होता है वह वीडियो में देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल बल्लेबाजा गेंद खेलने से चूक जाता है और गेंद को विकेट कीपर पकड़ लेता है। लेकिन विकेट कीपर ऐसा दिखावा करता है कि गेंद उसके हाथ से छूट गई है और वह आगे निकल गई। बल्लेबाज यह देखकर रन लेने के लिए दौड़ पड़ता है। बल्लेबाज जैसे ही रन लेने के लिए दौड़ता है कि विकेट कीपर गेंद को स्टंप पर मार देता है। विकेट कीपर की इस चालाकी की वजह से बल्लेबाज आउट हो जाता है।
अब यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को Vishant Deswal नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इसके अलावा यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस खिलाड़ी को भारटीय टीम का विकेट कीपर होना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है कि वाह मौज कर दी भाई, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह तरीका गलत है और धोखा है।
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। कई वीडियो देखकर लोग हैरत में पड़े जाते हैं, तो कई वीडियो देखकर हंसी छूट जाती है। अब एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।