Funny Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें से कुछ दिल को छूने वाले होते हैं, तो कुछ बेहद फनी होते हैं, वहीं कुछ इतने मजेदार होते है कि हमारे लिए अपनी हंसी रोक पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। दरअसल, ये वीडियो एक खतरनाक ड्राइविंग का है, जिसके चलते बीच सड़क पर कुछ ऐसा होता कि लोग ये नजारा देखकर खूब हंस रहे हैं।
ठूस लेते हैं गाड़ी में सवारी
अक्सर आप सड़क पर सवारियों से भरी गाड़ियों को देखते होंगे। शेयरिंग ऑटो या बस में कंडक्टर सवारी को ठूस लेते हैं। वहीं जब सफर के लिए साधन मिलने ने परेशानी होती है तो लोग किसी भी वाहन पर बैठने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में कई बार तो लोग सामान ढोने वाली गाड़ियों पर भी बैठ जाते हैं। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी वाले ने दर्जनों लोगों को बैठा लिया। लोग सामान ढोने वाले वाहन में पीछे की तरफ लगी ट्रॉली में खड़े है। ऐसे में बीच सड़क पर एक घटना घटित हो जाती है। ये घटने बेहद फनी है।
खतरनाक सड़क दुर्घटना बनी फनी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर पता चलता है कि सवारी बैठाने वाले ड्राइवर ने जुगाड़ से गाड़ी के पीछे दर्जनों लोगों को बैठा रखा था। इसी दौरान सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी आई और बाएं ओर मोड़ दिया। जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी तेज गति में मोड़ी वैसे ही गाड़ी का पिछला भाग टूट गया।
ऐसे में पीछे सवार सभी लोग सड़क के किनारे इस तरह गिरे जैसे किसी ने बोरी में से रेत खाली कर दी। वीडियो में देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है। इसतना ही नहीं और भी फनी बात तो ये है कि सड़क पर गिरने के बाद सभी लोग उठकर चलने-फिरने लगते हैं।
दो दर्जन लोग इस तरह सड़क पर गिरे
हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस घटने के तहत कोई घायल हुआ है या नहीं। लेकिन ये वीडियो देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है। ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर gieddee नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
ड्राइवर ने कुछ इस अंदाज में गाड़ी से उतारी सवारी, जैसे बोरी से खाली किया हो गेहूं