Home Omg The World S Largest Ball Pen Whose Length Is 18 Feet 37 Kg Pen Having Name In Guinness World Record

18 फीट लंबा है दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन, वजन है 37 किलो, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 12 May 2022 01:15 PM IST
विज्ञापन
18 फीट लंबा है दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन
18 फीट लंबा है दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन - फोटो : instagram/guinnessworldrecords
विज्ञापन

विस्तार

World's Largest Ball Pen: दुनिया में बहुत सारे अजूबे हैं, जिसे देखकर कई बार तो उसपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही अजूबे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने शायद ही पहले सुना होगा। दरअसल, ये बेहद आम वस्तु है, लेकिन इसके आकार और वजन के चलते इसे अजूबे के रूप में देखा जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने एक यूनिक कलम यानी बॉल पेन को उठाया हुआ है। 

ये कोई आम बॉल पेन नहीं है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये बेहद विशाल बॉल पेन है। ये कलम इतनी बड़ी है कि इसे अकेले उठाना किसी के भी बस की बात नहीं है। खास बात तो ये है कि ये बॉल पेन केवल दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि इस बॉल पेन में रिफिल भी है, जिससे लिखा भी जा सकता है। 

ये है दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन
इस बॉल पेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है। आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि इस पेन को लोगों ने किसी पेड़ के तने की तरह पकड़ा हुआ है। सुनहरे रंग के इस बॉल पेन से लिखा भी जा सकता है। 

वीडियो में ये लोग इस पेन से एक कागज पर चित्र बनाने की कोशिश भी करते दिख रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अनोखा बॉल पेन दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन है। इस अनोखे बॉल पेन की लंबाई और वजन के चलते इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।

देखें वीडियो- 

18 फीट लंबा है ये अनोखा पेन
दरअसल, इस पेन को साल 2011 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली थी। दुनिया के सबसे बड़े बॉल पेन का वजन 37.23 किलोग्राम है, जो 18 फीट लंबा है। वहीं इस पेन का ऊपरी हिस्सा पीतल का है, जिसका वजन 9 किलोग्राम है।


अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इंस्टाग्राम पर इस बॉल पेन का वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। लोगों द्वारा वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है, जिसे अब तक 8 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree