Home Omg Thief Returned Phone To Owner Because He Is Unable To Operate Device

चोरी किए गए फोन को वापस कर गया चोर,वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 08 Sep 2020 01:32 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आपने लूटपाट की कई खबरे सुनी होंगी, कई बार चोरी के ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां चोर अपनी फनी करतूतों से चोरी को यादगार बना देता है, लेकिन क्या आप आप कभी सुना है कि चोर खुद चोरी किया हुआ सामान उसके असली मालिक तक पहुंचा दे, आप कहेंगे कि भइया ये कलयुग यहां अपने नहीं लौटाते तो आप गैरों कि क्या बात कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल से एक अजीब ही घटना सामने आई। जहां चोर द्वारा चोरी किया गया फोन वापस कर दिया गया।

अब आप ये बात जरूर सोच रहे होंगे कि भला चोर के अंदर इतनी ईमानदारी कहां से आ गई कि वह चुराया हुआ फोन भी वापस कर जाए, दरअसल चोर ने फोन इसलिए वापस कर दिया क्योंकि  वह उसे चला नहीं पा रहा था।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की माने तो ये मामला पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले का है, जहां पुलिस ने पुलिस ने बताया कि चार सितंबर को पूर्वी बर्द्धमान जिले के जमालपुर स्थित एक मिठाई की दुकान पर एक आदमी अपना 45 फोन गलती से भूल गया और दुकान के काउंटर पर पड़े फोन पर 22 साल के एक युवक ने अपना हाथ साफ कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि मिठाई की दुकान पर फोन नहीं मिलने पर फोन के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि फोन मालिक ने दूसरे फोन से कॉल करने की भी कोशिश की लेकिन चोरी गया फोन बंद मिला. जिसके बाद फोन मालिक ने रविवार को अपने फोन पर कॉल किया तो चोर ने उठाकर कहा कि वह इसे वापस करना चाहता है क्योंकि वह नहीं जानता कि इस मोबाइल फोन को कैसे चलाया जाता है।
फोन के मालिक ने कहा, मैं आश्चर्यचकित रह गया जब व्यक्ति ने कॉल उठाया और कहा कि वह मेरा फोन लौटना चाहता है। मैं उसी दिन पुलिस की मदद से उसके घर जाकर फोन ले आया। हालांकि फोन मालिक के अनुरोध पर फोन चोरी करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree