Home Omg Thief Write A Funny Note For Landlord

चोरी करने घुसे चोर के हाथ लगा ठेंगा, तो घर के मालिक के लिए छोड़ा ये खास नोट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 09 Dec 2019 08:25 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आपने चोरी के घटनाओ के बारे में आपने कई किस्से सुने होंगे, एक चोर के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि वह किसी घर में चोरी करने के इरादे से घुसे और उसके हाथ कुछ न लगे, ऐसे में अधिकतर चोर निराश होकर वहां से निकल जाते है, लेकिन मध्य में एक चोर ने अपना गुस्सा और दिल की बात एक चिट्ठी में लिखकर वहां छोड़ दी।
ऐसा ही एक मामले सामने आया है, जहां चोर को कुछ नहीं मिला तो उसने अपना गुस्सा दिखाते हुए मालिक के नाम चिट्ठी लिख कर चिपका दी। दरअसल, रात के समय एक सरकारी बंगले  में चोर घुस आया। उसने पूरा घर को अच्छी तरह से खंगाल डाला, लेकिन उसे कोई ऐसा कीमती सामान नहीं मिला।
इस बात से झुंझला कर उस चोर ने घर के मालिक के नाम एक चिट्ठी लिखी उसने लिखा, 'बहुत कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली, रात खराब हो गई.' चोर ने ये लाइनें एक कागझ पर लिखा और घर में लगे शीशे पर उसे चिपका दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।
मीडिया में आई खबरों की माने तो चोर जिस बंगले में घुसा था, वह प्रवेश सोनी नाम के सरकारी इंजीनियर का है। इंजिनियर प्रवीन सोनी बाहर गए हुए थे, सुबह जब उनका नौकर सोकर उठा, तो अलमारियां खुली हुई थीं, कपड़े और घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उसकी निगाह इस नोट पर पड़ी जिसपर चोर ने कंजूस लिखा था।
एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवीन सोनी अभी काम के सिलसिले में बाहर ही हैं, मगर उनकी शिकायत पर शाजापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोर के सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने नोट को एक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को भी भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree