आजकल इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, तो कई बेहद भावुक कर देने वाले होते हैं। कई इतने फनी होते हैं कि लोग उसे बार बार देखते हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। आज हम एक ही वीडियो की बात कर रहे हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक घर में कुछ लोग चोरी करने आते हैं, लेकिन जब वो घर में घुसते हैं तो कुछ ऐसा करने लगते हैं कि आप इसे देख कर हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
गुजरात के गांधीनगर में घर में चोरी के लिए घुसे चोर अचानक अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं और ये सब सीसीटीवी में कैद हो जाता है। चोरों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाले लोग भी हैरान हैं।
चोरी की जगह करने लगे डांस
सीसीटीवी के वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच चोरों का ग्रुप एक घर को लूटने आया था, लेकिन जैसे ही उनकी नजर सीसीटीवी पर पड़ी तो सभी डांस करने लगते हैं, ये डांस इतना फनी है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और बेशक हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी हुआ वायरल
दरअसल, इनमें से एक चोर ने चादर लपेटी हुई थी और वो सीसीटीवी के सामने आकर नाचने लगता है और बाकी के चोर नाचते हुए चुपके से घर में दाखिल हो जाते हैं। इसके बाद ये चोर भी अंदर चला जाता है। चोरों का ये डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गया है।
दोनों फ्लैट से चोरों नें चुराई कैश और ज्वैलरी
इस मामले में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि चोरों ने दो घर में चोरी की है। दोनों फ्लैट से चोरों नें कैश और ज्वैलरी चुराई है जिसकी कीमत लाखों में है। वहीं मामले पर पुलिस ने दो शिकायतें दर्ज की हैं।
आगे पढ़ें
गुजरात के गांधीनगर में घर में चोरी के लिए घुसे चोर अचानक अजीबो गरीब हरकत करने लगते हैं और ये सब सीसीटीवी में कैद हो जाता है। चोरों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।