ज्यादातर पार्किंग में लोगों का झगड़ा इसी बात को लेकर होता है, जब किसी ने कार के पास कोई स्पेस नहीं छोड़ा हो और कार निकालने के जगह न हो। ऐसे में इंसान को बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है क्योंकि न ही तो वो कार आगे कर सकता है और न ही पीछे। कई बार इसी जद्दोजहद में कार को बोनट टकरा जाते हैं और बात बहुत ज्यादा झगड़े पर पहुंच जाती है लेकिन सोचिए अगर कोई आपकी कार के पीछे और आगे दोनों तरफ बिलकुल सटाकर कार खड़ी कर दे, जिसमें बिलकुल भी स्पेस न हो तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है, आपको ये देखकर बहुत गुस्सा आएगा और आप जिसकी कार होगी उसको बुलाएंगे और कार हटाने को कहेंगे ताकि आप अपनी कार निकाल सकें, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बंदे की कार के आगे और पीछे दोनों तरफ बोनट से बिलकुल सटाकर कार पार्क की गई हैं लेकिन फिर भी वो इतनी आसानी से कार को निकाल लेता है कि लोग वीडियो देखकर उसके टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बिलकुल साथ सटकर खड़ी थी कारें
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार के आगे और पीछे दोनों तरफ दो कारे बिलकुल एक कार से सटी हुई खड़ी हैं और कार निकालने के लिए बिलकुल भी स्पेस नहीं है। इसके बाद शख्स कार मैं बैठता है और बड़े ही आराम से अपनी कार धीरे से आगे करता है और फिर पीछे करता है। इसी तरह से इस क्रम को वे कई बार दोहराता है और इसी तरह से कार को दोनों कारों के बीच से निकाल देता है। इस वीडियों लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसको देखने के बाद लोग जमकर शख्स की तारीफ कर रहे हैं। आप भी देखें ये वीडियो...
इस वीडियो को @people नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। ये वीडियो न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है। इस वीडियो पर अब तक 35 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं टैलेंट और धैर्य, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस कहते हैं कुशल ड्राइविंग, हर कोई ये नहीं कर सकता। इसी तरह से यूजर शख्स की ड्राइविंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बंदे की कार के आगे और पीछे दोनों तरफ बोनट से बिलकुल सटाकर कार पार्क की गई हैं लेकिन फिर भी वो इतनी आसानी से कार को निकाल लेता