Home Omg This Old Railway Station Was Converted Into A House And Now It Is Worth Crores Of Rupees

136 साल पुराना स्टेशन 40 सालों से पड़ा था बंद, अब बना आलीशान घर, करोड़ों में है कीमत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Sat, 10 Jul 2021 09:09 PM IST
विज्ञापन
House
House - फोटो : pinterest
विज्ञापन

विस्तार

सोचिए एक ऐसी जगह जहां चारो और हरियाली हो, मन को सूकुन देने वाले नजारे हो और एक आशीशान खूबसूरत घर हो, तो क्या आप वहां रहना नहीं चाहेंगे। हर कोई चाहेगा कि वह उस घर में रहे। एक ऐसा ही घर बना हुआ है यूके के डिवोन में। दरअसल ये सिर्फ एक घर नहीं है बल्कि ये के बहुत पुराना हॉल्ट स्टेशन है जो अब एक आलीशान घर में तब्दील हो चुका है। इसके हर एक कमरे चाहे वो टिकट रुम हो या फिर प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए अन्य कमरे। हर एक जगह को नए रुप में बदल दिया गया है। हालांकि बस इस घर तक पहुंचने में आपको बस थोड़ा सा पैदल चलकर जाना होगा। इस स्टेशन और इसकी कीमत के बारे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत और आलीशान घर के बारे में। 
 

यूके के डिवोन में स्थित हॉल्ट स्टेशन पहले एक्स वैली रेलवे का एक हिस्सा था और इसे  साल 1885 में शुरु किया गया था। यह ब्रांच लाइन ग्रेट वेस्टर्न रेलवे को जोड़ती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में रेलवे सिस्टम के नेशनलाइजेशन की वजह से साल 1923 में इस स्टेशन के स्टाफ को हटा दिया गया और धीरे-धीरे यहां किए जाने वाले सारे ऑपरेशन्सन को बंद कर दिया गया। जिसके बाद ये स्टेशन पूरे 40 सालों तक बंद पड़ा रहा। इसके बाद इस स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। 
करोड़ों में है कीमत
 

जानकारी के मुताबिक अब इस स्टेशन को एक आलीशान घर में तब्दील कर दिया गया है। इसके टिकट रूम को बेडरूम, रेलवे प्लेटफॉर्म की तरफ खुलने वाले कमरे को सिटिंग रुम में बदल दिया गया है। यही नहीं इसके अलाव यहां एक बगीचा और तालाब भी है। जानकारी के मुताबिक इस घर को खरीदने के लिए आपको 550,000 यूरो  यानी करीब 5.6 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree