आज के समय में इंटरनेट पर कभी भी और कुछ भी वायरल हो जाता है, ऐसे में आज हम जिस तस्वीर की बात कर रहे हैं, उसने भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस तस्वीर ने दुनियाभर के लोगों को हैरत में डाल दिया है। तस्वीर को देखकर आप भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस तस्वीर में ऐसे क्या है कि इंटरनेट पर इसने सनसनी मचाई हुई है।
हम सभी जानते हैं कि बाघ कितना खतरनाक और खूंखार जानवर होता है। जंगल के सभी जानवर इससे दूरी बना कर रखते हैं, लेकिन अब तस्वीर में जो देखा जा रहा है, वो किसी को हजम ही नहीं हो रहा है। दरअसल, एक बाघ और एक हिरण को एक ही फ्रेम में देखा जा रहा है जिसे देख कर सब हैरान हैं। बाघ हिरण से मुंह फेर कर खड़ा है, वहीं हिरण भी बाघ को देख कर डर नहीं रहा है।
दुनियाभर में तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर आते ही इस तस्वीर ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। हम सभी जानते हैं कि बाघ अपने शिकार को पल भर में मौत की नींद सुला देता है। साथ ही बेरहमी से उसे मारकर खा जाता है।
ऐसे में हर जानवर उससे दूरी बनाकर रखता हैं। दूर से ही इस खूंखार शिकारी के दोख बड़े-बड़े जानवर दुम दबा कर भागने लगते हैं, लेकिन इस तस्वीर में बिल्कुल विपरीत ही देखने को मिल रहा है।

आईएफएस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर
इस फोटो में एक बाघ और एक हिरण पास में दिख रहे हैं, ना तो बाघ हिरण का शिकार कर रहा है, ना ही हिरण बाघ को देखकर डरकर वहां से भाग रहा है। दरअसल, इस तस्वीर को आईएफएस अधिकारी रमेश पांडेय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर बाघ को धारीदार साधु कहा है।
इंटरनेट यूजर्स रह गए हैरान
इंटरनेट पर यूजर्स इस तस्वीर को देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अब तक इस तस्वीर को कई लोगों ने रीट्वीट किया है जबकि 15 हजार से अधिक लोग लाइक्स कर चुके हैं।
आगे पढ़ें
एक बाघ और एक हिरण को एक ही फ्रेम में देखा जा रहा है, जिसे देख कर सब हैरान हैं। बाघ हिरण से मुह फेर कर खड़ा है वहीं हिरण भी बाघ को देख कर डर नहीं रहा।