Home Omg Traffic Police Took Action On Road Car Stunt Viral Videos Up Police Challan Action

सड़क पर चलती कार की डिक्की पर बैठकर बना रहे थे वीडियो, यूपी पुलिस ने पहुंचाया जेल

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 27 May 2022 10:39 AM IST
विज्ञापन
car stunt on road viral video
car stunt on road viral video - फोटो : twitter/Iamsunilgautam_
विज्ञापन

विस्तार

सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय हमें कई नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इस बात से बखूबी वाकिफ होने के बाद भी इंटरनेट पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें लोग खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे मामलों पर पुलिस लगातार संज्ञान में ले रही है। इसी कड़ी में इन दिनों भी कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक जोश दिखाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

हाल ही में थार जीप (Thar Jeep) पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है। इस एक्शन का वीडियो खुद नोएडा पुलिस ने शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।


कार की डिक्की पर बैठकर की स्टंटबाजी 
इसके अलावा एक और इसी तरह की वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाजियाबाद के एलिवेटिड रोड पर कुछ लड़के चलती कार की डिक्की पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं।

ये लड़के इस तरह की स्टंटबाजी करके फिल्मी अंदाज में रील्स बना रहे हैं। ऐसे में वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार का चालान काटा है, जिसकी जानकारी खुद गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दी है।
 
गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट में लिखा, 'श्रीमान जी ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए,यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।'


बीते कुछ समय में ऐसे कई सारी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक एसएसपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, जनवरी से अब तक ऐसे खतरनाक स्टंट करने वाले 22 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree