सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय हमें कई नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इस बात से बखूबी वाकिफ होने के बाद भी इंटरनेट पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें लोग खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे मामलों पर पुलिस लगातार संज्ञान में ले रही है। इसी कड़ी में इन दिनों भी कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक जोश दिखाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
हाल ही में थार जीप (Thar Jeep) पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है। इस एक्शन का वीडियो खुद नोएडा पुलिस ने शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
कार की डिक्की पर बैठकर की स्टंटबाजी
इसके अलावा एक और इसी तरह की वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाजियाबाद के एलिवेटिड रोड पर कुछ लड़के चलती कार की डिक्की पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं।
ये लड़के इस तरह की स्टंटबाजी करके फिल्मी अंदाज में रील्स बना रहे हैं। ऐसे में वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार का चालान काटा है, जिसकी जानकारी खुद गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दी है।
गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट में लिखा, 'श्रीमान जी ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए,यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।'
बीते कुछ समय में ऐसे कई सारी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक एसएसपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, जनवरी से अब तक ऐसे खतरनाक स्टंट करने वाले 22 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
आगे पढ़ें
हाल ही में थार जीप (Thar Jeep) पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गाड़ी को भी सीज कर दिया गया. खुद नोएडा पुलिस ने इसका वीडियो शेयर किया है.