Trending Father's Wax Statue: भले ही भाई बहन के बीच सबसे ज्यादा लड़ाई झगड़े होते हैं, लेकिन ये भी सच है कि भाई बहन का प्यार भी अनोखा होता है। भाई बहन के बीच का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से अनमोल होता है। वहीं एक भाई के लिए सबसे मुश्किल घड़ी वो होती है, जब उसकी बहन शादी के बाद अपने घर से विदा होकर ससुराल जाती है। शायद ही कोई भाई इस घड़ी में अपने आंसू रोक पाता है। एक भाई हमें हमेशा अपनी बहन को खुश देखना चाहता है, वहीं उसकी खुशी के लिए वह उसे दुनिया का सबसे नायाब तोहफा देना चाहता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों एक वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में भाई ने अपनी बहन (Sister) के खास दिन यानी उसकी शादी के दिन उसके लिए बहुत ही प्यारा सरप्राइज प्लान किया है, जिसे देखकर बहन बेहद इमोशनल हो जाती है।
पिता की कमी को दूर करने की कोशिश
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दिन दुल्हन के भाई ने पिता की कमी को थोड़ा सा पूरा करने के लिए अपने पिता के जैसे दिखने वाला मोम का पुतला बनवाया और शादी के फंक्शन में ले आया। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के पिता की कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मौत हो गई थी। ऐसे में अपनी शादी में दुल्हन को पिता की कमी खल रही थी।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि शादी के फंक्शन में काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। ऐसे में अचानक दुल्हन ने अपने पिता के पुतले (Wax Statue) की एंट्री होती है। पिता के पुतले को दुल्हन ने जैसे ही देखा वह बेहद भावुक हो गई। साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों से आंसू छलक गए।
आप भी देखें ये वीडियो...
सरप्राइज देखते ही दुल्हन हुई इमोशनल
वीडियो में दुल्हन अपने पिता के पुतले को गले लगाकर किस करती हुई भी नजर आ रही है। ये खूबसूरत सी वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिल को छू रही है। इस भाई के इस सरप्राइज (Surprise) ने अपनी बहन के साथ-साथ कई लोगों को वाकई में इमोशनल कर दिया।
जमकर वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देखा है। साथ ही चार लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
आगे पढ़ें
एक भाई हमेशा अपनी बहन को खुश देखना चाहता है, वहीं उसकी खुशी के लिए वह उसे दुनिया का सबसे नायाब तोहफा देना चाहता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों एक वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है।