Home Omg Trending News Not Bride But Also Groom Wear Mangalsutra At Wedding In Mumbai

दुल्हन ही नहीं दूल्हे ने भी पहना मंगलसूत्र, बड़ी रोचक है इसके पीछे की कहानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 07 May 2021 01:04 PM IST
विज्ञापन
दूल्हा मंगलसूत्र पहनते हुए
दूल्हा मंगलसूत्र पहनते हुए - फोटो : Instagram/shardulkadam
विज्ञापन

विस्तार

आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन मुंबई में एक जोड़े ने एक-दूसरे को मंगलसूत्र पहनाकर अपना विवाह किया है। दुल्हन और दूल्हे ने साथ मिलकर एक दूसरे को मंगलसूत्र पहनाया। दूल्हे शार्दुल कदम ने बताया कि उन्होंने यह फैसला स्त्री-पुरुष की समानता को दर्शाने के लिए लिया। इन दिनों इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' में दिए एक इंटरव्यू में शार्दुल बताते हैं कि वे और उनकी पत्नी तनुजा एक दूसरे को मंगलसूत्र पहनाकर काफी खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ जब इस शादी के विषय में सोशल मीडिया पर लोगों को जानकारी हुई तो इस कपल को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। इस दौरान कई लोग शार्दुल और उनकी पत्नी को अपशब्द कहने लगे।
इंटरव्यू में शार्दुल ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से कॉलेज में मिले थे। कॉलेज पास आउट होने के चार साल बाद उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। इस दौरान जब तनुजा ने उन्हें बताया कि वह फेमिनिस्ट हैं, तो जवाब में शार्दुल ने कहा कि वह हार्डकोर फेमिनिस्ट हैं। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के और भी करीब आते गए। 
इसके बाद दोनों ने अपने माता पिता को बता कर अपनी शादी करने का फैसला लिया। इसके अलावा इंटरव्यू में शार्दुल कदम ने यह भी बताया - "ऐसा क्यों होता है कि शादी में केवल लड़कियों को मंगलसूत्र पहनना पड़ता है? लड़के क्यों नहीं पहन सकते? आखिर हैं तो दोनों बराबर ही। फर्क किस बात का है? इस कारण मैंने शादी में मंगलसूत्र पहनने का फैसला लिया। हालांकि जब मैंने इस बात की जानकारी अपने माता पिता को दी, तो वह दोनों हैरान हो गए थे।"
शादी से पहले शार्दुल, तनुजा के परिवार वालों से भी मिले और शादी में होने वाले खर्चे को बराबर-बराबर बांटने का फैसला लिया। शादी के दौरान जब तनुजा ने उन्हें मंगलसूत्र पहनाया तो इसे देख कई रिश्तेदार खफा थे। इसके अलावा जब शार्दुल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी, तो उन्हें इंटरनेट पर जबरदस्त ढंग से ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि दोनों की शादी खुशी से संपन्न हो गई। शार्दुल और तनुजा की यह शादी समाज में एक बेहतर मूल्य को स्थापित करती है, कि लड़का और लड़की दोनों बराबर हैं। किसी भी स्तर पर इन दोनों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree