Teacher Students Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। वहीं इनमें सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो डांस के होते हैं। बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे गानों पर डांस मूव्स करते हैं। ऐसे में इन दिनों जो डांस वीडियो लोगों का दिल जीत रही है, वह कोई आम डांस वीडियो नहीं बल्कि एक स्कूल के बच्चों और उनकी टीचर का डांस वीडियो है। दिल्ली के एक स्कूल का ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चारों ओर फैला हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में टीचर को अपने स्टूडेंट्स के साथ झुमका गिरा रे' गाने के नए वर्जन पर थिरकते हुए देखा जा रहा है। स्टुडेंट और टीचर के बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार परफॉरमेंस की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है, यही कारण है कि ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
झुमका बरेली वाला सॉन्ग पर किया डांस
वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली की टीचर मनु गुलाटी ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि 'झुमका बरेली वाला' सॉन्ग पर कुछ स्टुडेंट को आगे आते हुए अपने मूव्स दिखाते हैं। इसी बीच में उनकी टीचर मनु गुलाटी को भी थिरकती हुई सामने आती हैं।
वीडियो में आगे सभी साथ मिलकर डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। छोटी-छोटी लड़कियों ने जो डांस किया है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है, वहीं टीचर की परफॉर्मेंस से भी लोग काफी इम्प्रेस हैं।
कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा
वीडियो को शेयर करते हुए टीचर मनु गुलाटी ने कैप्शन में लिखा 'समर कैंप के अंतिम दिन हमारा इंपरफेक्ट डांस मूव्स... खुशी और एकता के कुछ बेहतरीन क्षणों की ओर ले जाता है।' फिलहाल ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो जमकर हुआ वायरल
वीडियो को अब तक 6 लाख 75 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। लोग लगातार इस शानदार वीडियो पर अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं।
आगे पढ़ें
दिल्ली के एक स्कूल का ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चारों ओर फैला हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में टीचर को अपने स्टूडेंट्स के साथ झुमका गिरा रे' गाने के नए वर्जन पर थिरकते हुए देखा जा रहा है।