Home Omg Trending On Twitter By Making Bhel Puri Woman Stunned The Judges Of Masterchef Australia

Trending News: 20 रुपये की ये भारतीय डिश बनाकर महिला ने मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया में जीता जजों का दिल, अब सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 14 Jun 2022 11:27 AM IST
विज्ञापन
By making bhel puri woman stunned the judges of masterchef australia
By making bhel puri woman stunned the judges of masterchef australia - फोटो : instagram/sarahtodd, istock
विज्ञापन

विस्तार

Trending News: इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय खाने का जायका दुनिया भर में लोगों को खूब पसंद आता है। स्नेक्स के तौर पर खाए जाने वाले भारतीय व्यंजनों की बात करें तो ये भी इतने स्वादिष्ट होते हैं कि दुनियाभर के लोग इसके दीवाने हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया की एक कंटेस्टेंट सारा टॉड ने एक कमाल का किस्सा शेयर किया है। दरअसल, सारा ने मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के 16 वे सीजन में 10 मिनट के अंदर एक भारतीय व्यंजन बनाया, जिसे खाने के बाद जजों ने उसपर कमाल का रिएक्शन दिया और गजब के स्वाद की तारीफों के पुल बांध दिए। हैरानी की बात ये है कि ये कोई भारी भरकम या बहुत यूनिक डिश नहीं बल्कि एक ऐसी डिश है, जिसे हम आम तौर पर हर शाम को स्नैक्स के तौर पर खाते हैं।
मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया की कंटेस्टेंट सारा टॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट में इस डिश के बारे में बताया है। दरअसल, सारा ने बहुत ही सामान्य भारतीय व्यंजन बनाया था। ये कुछ और नहीं बल्कि भेल पुरी थी।
 
सारा ने भेल पुरी को ही क्यों चुना?
एक भारतीय ऑस्ट्रेलियाई और सेलिब्रिटी शेफ सारा ने पोस्ट के जरिए बताया कि जजों ने कैसे उन्हें 10 मिनट में स्वादिष्ट पकवान बनाने के लिए कहा और उनके दिमाग में सबसे पहले भेल पुरी का ही नाम आया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SARAH TODD (@sarahtodd)


सारा ने बताया कि उन्होंने ये डिश  इसलिए चुनी क्योंकि 'पफ्ड राइस (मुरमुरा) को गीला होने से बचाने के लिए इसे खाने से ठीक पहले बनाया जाता है, साथ ही इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है। हमें बस इतना करना है कि स्वाद को अपना काम करने दें. मास्टरशेफ में 10 मिनट की चुनौती के लिए बिल्कुल सही, है ना? जिगी, चटपटा और थोड़ा तीखा! दूसरी सबसे अच्छी डिश, शानदार परिणाम।'
 
अब लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में इसका मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने कहा कि भारतीय बेल पुरी विक्रेता इसे 1 मिनट में तैयार कर देता है। जबकि, अन्य ने लिखा वे हर शाम केवल 20 रुपये में मास्टरशेफ स्तर की डिश बना और खा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree