सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। ऐसी ही एक तस्वीर आजकल खूब वायरल हो रही है। यकीनन आप इस तस्वीर को देखकर हंसे बिना नहीं रहेंगे। दरअसल, सड़क पर एक ट्रक पलटा हुआ है और उसी के आगे एक युवक आराम से बिस्तर डालकर सोया हुआ है और मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है, जो शायद ट्रक का ड्राइवर होगा। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे किसी बात की चिंता-फिक्र ही नहीं है।
इस मजेदार तस्वीर को आईएएस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और चुटीले अंदाज में लिखा है, 'इस स्थिति में इनका शाही आसन बताता है कि कॉल पर दूसरी तरफ कौन है।' निश्चित रूप से तस्वीर देख कर आपको भी बड़ा आश्चर्य होगा।
इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक इस तस्वीर को सात हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 500 से अधिक लोग पोस्ट को रिट्वीट भी कर चुके हैं। यह मजेदार तस्वीर देख कर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'ये ड्राइवर है सर, इसको क्या फिक्र, रो तो ट्रक मालिक रहा होगा।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आग लगे चाहे बस्ती में, भाई अपनी मस्ती में।'
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है।