आपने कई आशिक देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं ऐसा मामला आपने शायद ही कभी पहले देखा होगा। दरअसल, एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की मौत के तीन दिन बाद खुद की भी जान ले ली। पेशे से माली इस शख्स ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के बिना जी नहीं सकता। शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की मौत के बाद बुरी तरह टूट गया था, जिसके बाद उसने अपनी भी जान ले ली।
ब्रिटेन के प्रेस्टन शहर में मिली लाश
रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स की पहचान क्रेग डाफ्रे के नाम से की गई है। साथ ही उसकी गर्लफ्रेंड का नाम जेनी शानले था। क्रेग की गर्लफ्रेंड जेनी तीन बच्चों की मां थी। लेकिन 11 जनवरी को जेनी की मौत हो गई थी, जिसके बाद 16 जनवरी को क्रेग की लाश ब्रिटेन के प्रेस्टन शहर में मिली थी। जबकि, 14 जनवरी को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
मामले की जांच करने पर ये बात सामने आई कि क्रेग गुमशुदा होने से पहले पुलिस स्टेशन भी गए थे, जिसकी वजह ये बताई जा रही है, क्योंकि जेनी के घर पर उन्हें अपनी कुछ जरूरी चीजें मिल नहीं रही थीं।
परिजन क्रेग को लेकर हो गए चिंतित
क्रेग ने इसके बाद अपनी सबसे खास दोस्त नताशा को भी कॉल किया और उन्हें कहा था कि 'अब मैं कुछ नहीं चाहता हूं, लेकिन मैं तुम सब से बहुत प्यार करता हूं।' ऐसे में परिजन क्रेग को लेकर चिंतित हो गए।
उन्होंने क्रेग से संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद था। इसके बाद पुलिस की तफ्तीश और न्यायिक जांच में सामने आया कि टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग के पास इस शख्स की लाश मिली।
पहले भी की थी जान लेने की कोशिश
क्रेग की मां पैट्रिसिया डाफ्रेन का कहना है कि उसने एक बार पहले भी जून 2020 में अपनी जान लेने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे मेंटल हेल्थ सर्विसेज भेज दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक मामले की जांच पूरी हो सकती है।
आगे पढ़ें
एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की मौत के तीन दिन बाद खुद की भी जान ले ली। पेशे से माली इस शख्स ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के बिना जी नहीं सकता। शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की मौत के बाद बुरी तरह टूट गया था