Tsunami Viral Photo: इंटरनेट हैरतअंगेज तस्वीरें और वीडियोज का भंडार है, ऐसे में कई बार हमें कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाती हैं, जिसे देखकर हमें अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं होता। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। ये तस्वीर संयुक्त राज्य अमेरिका में एक महिला ने शेयर की है, जो सच में हैरान करने वाली है। हाल ही में थेरेसा बिरगिन लूकस नाम की महिला ने आसमान में एक चौंकाने वाला दृश्य देखा। उसने जब विशाल बादलों को एक साथ देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, आकाश एक महासागर की तरह दिखाई दे रहा था। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए, थेरेसा बिरगिन लूकस ने कहा कि वह रोचेस्टर में एक लंबे वीकेंड के बाद मिनेसोटा के बेमिडजी शहर की ओर गाड़ी चला रही थी, इस दौरान अचानक तूफान के बादल घिरने लगे।
बिरगिन लुकस ने बताया कि उसने इस तस्वीर को अपनी बेटी को यह दिखाने के लिए क्लिक किया था कि वह अपने घर से कितनी दूरी पर है। उसने इस तस्वीर को काफी जल्दि में क्लिक किया था। खास बात तो ये है कि घर जाने तक उसने इस तस्वीर को देखा तक नहीं था।
आकाश में दिखा भयानक मंजर
जब उसने तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का फैसला किया, तब लूकस की बेटी ने कहा कि यह कितना कूल है। यही वजह है कि यह तुरंत वायरल हो गई। तस्वीर के बारे में लूकस का कहना है कि ऐसी लग रहा था जैसे आकाश फटने वाला है।
सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
तस्वीर को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि वास्तव में समुद्र की लहरें आकाश की तरफ से आ रही हैं जो धरती पर भयंकर सुनामी ला सकती है। तस्वीर को शेयर करते ही इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हर कोई इसे देखकर दंग रह गया है।
लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
लोगों ने इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। ऐसे में कुछ यूजर्स ने यह भी सोचा कि शायद यह फोटोशॉप्ड था। वहीं अन्य केवल आकाश में समुद्र के दृश्य को देखकर भौचक्के रह गए। इसी बीच एक यूजर ने लिखा, 'इतनी अविश्वसनीय तस्वीर क्या आपने खींची?
आगे पढ़ें
एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। ये तस्वीर संयुक्त राज्य अमेरिका में एक महिला ने शेयर की है, जो सच में हैरान करने वाली है।