Home Omg Ukg Student Went In Police Station And Complained About Traffic Jam To The Officer

यूकेजी के छात्र ने पुलिस स्टेशन जाकर अफसर से की शिकायत, सुनकर लोग हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 21 Mar 2022 06:13 PM IST
विज्ञापन
UKGs student reached police station
UKGs student reached police station - फोटो : twitter/SriLakshmi_10
विज्ञापन

विस्तार

भारत में ट्रैफिक जाम की समस्या बेहद आम बात है, लेकिन ये बहुत गंभीर भी है। अधिकांश शहरों में रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। शासन और प्रशासन द्वारा किए गए तमाम बंदोबस्त के बाद भी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं अब तो इस परेशानी का सामना स्कूल जाते बच्चों को भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। यहां एक छह साल का बच्चा अपने स्कूल के पास ट्रैफिक जाम से इतना परेशान हो गया कि वो अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन चला गया। 

बच्चे का एक पुलिसकर्मी से ट्रैफिक समस्या को लेकर सवाल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इंटरनेट पर मासूम की इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है ये बच्चा यूकेजी का छात्र है।

पुलिस को बच्चे ने हैरानी में डाला
रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार को ये यूकेजी का छात्र चित्तूर जिले के पालमनेर में स्थानीय पुलिस थाने में अपनी तहरीर दर्ज कराने गया था। इस बच्चे का नाम कार्तिकेय बताया जा रहा है, लड़के ने पालमनेर सर्कल इंस्पेक्टर एन भास्कर से कहा कि नालियों के काम के चलते खोदी गई सड़कों और ट्रैक्टरों की वजह से ट्रैफिक बहुत बढ़ रहा है।

इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे ने अधिकारी से इन मुद्दों को हल करने के लिए क्षेत्र का दौरा करने की अपील भी की है।

लड़के की मासूमियत व आत्मविश्वास के देख पुलिस अधिकारी काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने बच्चे के सामने मिठाई की पेशकश की। साथ ही मामले पर संज्ञान लेने का वादा किया है। 

इसके अलावा एन भास्कर ने बच्चे को अपना फोन नंबर देते हुए उससे कहा कि, जब भी उसे स्कूल जाने में इस तरह की समस्या आए तो वह उसे कॉल करे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोगों के दिल को छू रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree