Home Omg Unique Village Of Poland Mayor Offering Reward For First Baby Boy

यहां बेटियों का पैदा होना है आम, बेटा पैदा करो तो मिलेगा ईनाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 05 Aug 2019 04:54 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

जब घर में लड़की पैदा होती है तो उसके अभिभावकों के माथे पर ‘चिंता की लकीरें दौड़ने लगती हैं। ये हाल केवल गरीब तबके तक सीमित नहीं है, बल्कि संपन्न तबके की भी हालत कमोबेश यही है, हाँ, चूँकि वह पढ़े-लिखे होते हैं, इसलिए हालत को प्रबंधन कर लेते हैं। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां सिर्फ बेटियां पैदा होती हों? 

जी हां, पोलैंड और चेक रिपब्लिक की सीमा पर एक ऐसा अनोखा गांव बसा है, जहां सिर्फ लड़कियां ही पैदा होती हैं। इस गांव में पिछले नौ सालों से कोई भी लड़का पैदा नहीं हुआ है। इस गांव का नाम है मिजेस्के ओद्रजेनस्की। 

यहां आखिरी बार साल 2010 में एक लड़के का जन्म हुआ था, लेकिन उसके बाद लड़का और उसके परिवार वाले गांव छोड़कर दूसरी जगह चले गए। यहां की आबादी फिलहाल 300 के करीब है, जिसमें लड़कियों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है और लड़के न के बराबर है। 

इस गांव में फिलहाल जो सबसे छोटा लड़का है, वह 12 साल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां लड़कियां तो अक्सर पैदा होती रहती हैं, लेकिन लड़कों का जन्म काफी दुर्लभ है। यही वजह है कि यहां के मेयर रेजमंड फ्रिशको ने ये एलान किया है कि जिसके घर बेटा पैदा होगा, उसे इनाम दिया जाएगा। 

गांव वालों के मुताबिक, वो इसकी वजह नहीं जानते कि आखिर क्यों यहां सिर्फ लड़कियां ही पैदा होती हैं। हालांकि पोलैंड की राजधानी वारसॉ के एक विश्वविद्यालय ने इस रहस्य को जानने के लिए रिसर्च शुरू कर दिया है। 

वारसॉ की मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रफाल प्लोस्की का कहना है कि गांव में लड़के पैदा नहीं हो रहे, यह अनोखी घटना तो है ही, साथ ही काफी चिंता की भी बात है। उनका कहना है कि इस रहस्य को सुलझाना आसान नहीं है। इसके लिए गांव के सभी पुराने रिकॉर्ड देखने पड़ेंगे। इसके अलावा लड़कियों के मां-बाप के बीच कोई पिछला संबंध है या नहीं, यानी वो कहीं दूर के रिश्तेदार तो नहीं हैं, यह भी जानने की जरूरत होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree