Joe Biden Falls Off: सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो बड़ी तेजी से फैलती है। वहीं जब ये किसी खास या किसी बड़ी शख्सियत का वीडियो हो तो फिर ये जंगल में लगी आग की तरह वायरल होने लगता है। इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो किसी आम आदमी का नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का है। वीडियो में जो बाइडन साइकिल की सवारी कर रहे थे, तभी अचानक वह साइकिल से गिर जाते हैं। ऐसे में उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जब शनिवार की सुबह डेलावेयर राज्य में बाइडन अपने समुद्र किनारे स्थित घर के पास साइकिल की सवारी कर रहे थे, अचानक वह इस साइकिल से गिर पड़े। जिसके बाद वह तुरंत उठकर संभले। ऐसे में उनका रिएक्शन अब लोगों का दिल जीत रहा है, और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
बाइडन को नहीं आई कोई चोट
एक रिपोर्ट की एक वीडियो में 79 वर्षीय राष्ट्रपति साइकिल से गिरने के तुरंत बाद उठते हुए दिखे। राष्ट्रपति जो बाइडन शनिवार को डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर गए।
स्माइल के साथ कही ये बात
हालांकि, अच्छी खबर ये है कि उस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उठते ही बाइडन ने कहा, 'मैं ठीक हूं, बस मेरा पैर फंस गया था।'
पत्नी के साथ सैर के लिए निकले थे राष्ट्रपति
दरअसल, 79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे। इस दौरान वह अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। तभी हेलमेट पहने हुए बाइडन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए साइकिल से नीचे गिर पड़े।
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने दिया बयान
ऐसे में दायीं ओर गिरने के बाद बाइडन तुरंत संभलते हुए खड़े हो गए और खुद को सही सलामत बताया। वीडियो पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, 'किसी चिकित्सकीय सहायता की जरूरत नहीं है। अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति बाकी का दिन बिताने के लिए काफी उत्सुक हैं।'
आगे पढ़ें
जब शनिवार की सुबह डेलावेयर राज्य में बाइडन अपने समुद्र किनारे स्थित घर के पास साइकिल की सवारी कर रहे थे, अचानक वह इस साइकिल से गिर पड़े। जिसके बाद वह तुरंत उठकर संभले। ऐसे में उनका रिएक्शन अब लोगों का दिल जीत रहा है।