Home Omg Uttar Pradesh Ambedkar Nagar Converted A Car Into A Helicopter Up Police Took Action Car Helicopter

Ajab Gajab: कार को बना डाला हेलीकॉप्टर, देसी जुगाड़ देख हैरान हुए लोग

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 20 Mar 2024 07:03 PM IST
सार

यूपी के अंबेडकर नगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां दो भाइयों ईश्वरदीन और परमेश्वरदीन ने मिलकर अपनी वैगनआर कार को हेलिकॉप्टर बना डाला है।

विज्ञापन
शख्स ने कार को बना डाला हेलीकॉप्टर
शख्स ने कार को बना डाला हेलीकॉप्टर - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार

यूपी के अंबेडकर नगर से एक हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो भाइयों ईश्वरदीन और परमेश्वरदीन ने मिलकर अपनी वैगनआर कार को हेलिकॉप्टर बना डाला है। इस कार का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग हैरत में पड़ गए हैं। पुलिस विभाग ने
दोनों भाइयों के इस जुगाड़ को अवैध बताते हुए इस पर कार्रवाई कर दी है और इस कार को सीज कर दिया है।


कार को हेलीकॉप्टर बनाने का ये मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र बस अड्डे का है। जहां दो भाइयों ने अपनी वेगनआर कार को शादी में बुकिंग के लिए हेलिकॉप्टर का रूप दे दिया है। कार से बने इस हेलीकॉप्टर में पंखे के साथ पीछे से हेलिकॉप्टर की टेल भी बनाई गई है। कार का हेलीकॉप्टर बनाने के बाद जब दोनों भाई कार को जिला मुख्यालय पेंट की दुकान पर ले जा रहे थे। तब ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया था।
 

तहसील क्षेत्र अकबरपुर के खजुरी निवासी परमेश्वरदीन व ईश्वरदीन वैवाहिक आयोजन में वाहनों की बुकिंग करने का कार्य करते हैं। कार को हेलीकॉप्टर बनाने के पीछे का कारण दोनों भाइयों ने यह बताया है कि इस कार को हेलिकॉप्टर बना कर हम शादीयों में दुल्हा दुल्हन के लिए बुकिंग लेकर पैसा कमाना चाहते थे। पुलिस की इस कार्रवाई पर कार को हेलीकॉप्टर बनाने वाले भाइयों में से एक ईश्वरदीन ने कहा कि, इस तरह की गाड़ियां बिहार में भी चल रही हैं। धड़ल्ले से शादियों के सीजन में इनका इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यहां रोक लगा दी गई।

बगैर परमिट के कार को हेलिकॉप्टर के रूप में परिवर्तित करना दो सगे भाइयों को भारी पड़ गया है। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय से अनुमति लेने के बाद ही वाहन को दूसरे रूप में विकसित किया जा सकता है। कार को बगैर अनुमति के हेलीकाॅप्टर का मॉडल दिया गया। इस पर उसे सीज कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree