Home Omg Uttarakhand Police Cut Buffalo Cart Challan

उत्तराखंड की पुलिस ने कर दिया अजीब कारनामा, काट दिया भैंसा बुग्गी का चालान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 16 Sep 2019 09:13 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों देश में ट्रैफिक जुर्माने को लेकर लोगों के बीच खौफ का माहौल है। आए दिन किसी न किसी का चालान खबर बनती जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां पुलिसवालों को चालान काटने की इतनी जल्दी थी कि वह यह भी समझ नहीं पाए कि किसका चालान काट रहे हैं। 

दरअसल, शनिवार को देहरादून में विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में चालान काट दिया। बुग्गी पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं, जानकारों की मानें तो एमवी एक्ट में कहीं भी भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है। वहीं किसान भी इस बात को लेकर दिनभर परेशान रहा। 
गश्त के समय पुलिस को नदी के पास एक लावारिस भैंसा बुग्गी खड़ी दिखाई दी। उस वक्त वहां किसान नहीं था तो पुलिस ने भैंसा बुग्गी का चालान एमवी एक्ट में काट दिया। किसान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया गया। यह बात पूरा दिन गांव में चर्चा का विषय बनी रही। 
वहीं, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि सहसपुर क्षेत्र में कई लोग भैंसा बुग्गी से खनन का काम करते हैं। उस वक्त भैंसा बुग्गी का चालान खनन के मामले को लेकर कटना था। उसमें 81 एक्ट लगाना था। लेकिन मानवीय गलती के कारण यह एमवी एक्ट लिखा गया। किसान की शिकायत के बाद दो घंटे के अंदर ही उसका चालान रद् कर दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree