Home Omg Van Gogh S Suicide Gun Auction In Paris Worth 182 000

75 साल जमीन में रहने के बाद पिस्तौल हुई नीलाम, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 21 Jun 2019 01:05 PM IST
विज्ञापन
Vincent van Gogh's gun
Vincent van Gogh's gun - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पिस्तौल चर्चा का विषय बनी हुई है, यह पिस्तौल डच चित्रकार विनसेंट वान गफ की है। मंगलवार को इस पिस्तौल की नीलामी पेरिस में की गई। इस पिस्तौल को सवा करोड़ रुपए में बेचा गया। बता दें की आयोजकों ने उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, जिसने यह पिस्तौल नीलामी में खरीदी है। इस पिस्तौल को लेकर आयोजकों का कहना है कि यह कला की दुनिया में सबसे चर्चित हथियार है।

हालांकि आयोजकों ने इस पिस्तौल को लेकर अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि इस पिस्तौल से ही गफ की हत्या हुई थी, इस पिस्तौल को लेकर उनका कहना है कि गफ की मौत के लगभग 75 साल बाद यह हथियार उसी जगह से मिला था, जहां गफ का शव पाया गया। बता दें कि पिस्तौल का कैलिबर भी गफ के पेट में मिली गोली से मेल खाता है।

 
इस पिस्तौल की कहानी शुरु होती है 1965 में जब एक किसान को यह पिस्तौल ऑवर्स-सुर-ओइस गांव के उस खेत में से मिली थी, जहां से गफ का शव पाया गया था। उसने वहां के एक होटल के मालिक को यह हथियार सौंप दिया। तब से यह हथियार होटल मालिक के परिजन के पास था। 2016 में इसे गफ के म्यूजियम में रखा गया। वैज्ञानिक जांच से भी पता चला कि 1890 के बाद से पिस्तौल जमीन में दबी हुई थी। 
 
 
गफ का जन्म 30 मार्च 1853 को हुआ था, लेकिन उनकी मौत 29 जुलाई 1890 को हुई। पश्चिमी कला के क्षेत्र में गफ ने खूब नाम कमाया। वे अपने समय के सबसे विख्यात पेंटरों में एक थे। कहा जाता है कि गफ ने करीब अपने जीवन में 2100 पेंटिंग्स बनाई थी। जिसमें 860 ऑयल पेंटिंग्स थीं। ऐसा माना जाता है कि उनकी सारी बेहतरीन रचनाएं जीवन के आखिरी दो सालों में तैयार हुई। 

 
गफ इतने विख्यात चित्रकार होने के बावजूद व्यावसायिक तौर पर अपने जीवन में असफल रहें और यहीं कारण था कि उन्होंने मात्र 37 वर्ष की उम्र में आत्महतया कर ली। ऐसा कहा जाता है कि गफ अपने अंतिम समय में गरीबी से जूझ रहें थे। बचपन में भी गफ गंभीर, शांत और एक विचारक के तौर पर जाने जाते थे, लेकिन युवावस्था में वे आर्ट डीलर बन गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree