रसगुल्ला ज्यादातर लोगों की पसंदीदा मिठाई होता है तो वहीं अगर बात चटपटी चाट की हो तो सुनकर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो लोग कई तरह से चाट बनाते हैं और लोग अलग-अलग तरह की चाट खाना पसंद भी करते हैं, लेकिन कई बार लोग रेसिपी के साथ ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट कर देते हैं कि जिससे रेसिपी पूरी तरह खराब हो जाती है। इस समय भी सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रेसिपी की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर रसगुल्ले और चाट की एक ऐसी एक्सपेरिमेंट रेसिपी की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद यूजर्स जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इस बार रसगुल्ला के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया गया है कि जिसे देखने के बाद आपको भी गुस्सा आ जाएगा। दरअसल इस वीडियो में शख्स को रसगुल्ला की चाट बनाते हुए देखा जा सकता है। सबसे पहले शख्स रसगुल्ले लेता है और उसके बाद एक-एक करके मीठे रसगुल्लों में चाट के मसाले मिलाना शुरू करता है, इतना ही नहीं इसमें खट्टी-मीठी चटनी और दही भी डाला गया है। इस एक्पेरिमेंट के बाद आप सोच ही सकते हैं कि उसका स्वाद क्या रहा होगा।
फिलहाल आप भी देखिए ये रसगुल्ला चाट रेसिपी वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @KaptanHindostan नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, अब पानी में भी नमक मिर्च पड़ेगा कैप्टन बाबू, शीतल चाट के नाम से बिकेगा। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,ये रसगुल्ला रहा न चाट तो एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, कहां से आते हैं ये लोग। अब तक इस वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
आगे पढ़ें
इस समय सोशल मीडिया पर रसगुल्ले और चाट की एक ऐसी रेसिपी की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद यूजर्स जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।