सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होती रहती हैं, यूजर्स एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिनमें से कई वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। कई वीडियो मजेदार होती है तो किसी को देखकर हम भावुक हो जाते हैं। कुछ ऐसी वीडियो भी होती हैं जिन्हें देखकर आप दांतो तले उंगली दबा लेते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आपको तो काफी हंसी आएगी लेकिन पर ये सब हुआ वहां के लोगों की हालत खराब हो गई। सोचिए अगर आप कहीं पर खाना खा रहे हो और ऐसा कुछ हो जाए कि वहां का पूरा माहौल ही बदल जाए। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है...
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर को कई दावत रखी गई है जिसमें लोग जमीन पर गोलाकार में बैठकर खाना खा रहे होते हैं। तभी एक शख्स बड़ा सा भगोना लेकर आता है और उसे बीच में रख देता है। जैसे ही उस भगोने को हटाया जाता है तो उसमें से एक छोटा बच्चा निकलता है, अचानक ये देखकर किसी को कुछ समझ में नहीं आता है और पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। सभी अपनी-अपनी जगह छोड़कर भाग खड़े होते हैं। इसके बाद बच्चा उठकर बैठ जाता है जैसे ही सबको माजरा समझ आता है सभी हंसने लगते हैं। इस वीडियो सोशल मीडिया पर @hepgul5 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो...
सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा लाइक किया जा चुका है। इसके अलावा सैंकड़ो लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिय दर्ज करवा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और हंसी वाली इमोजो पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आगे पढ़ें
इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आपको तो काफी हंसी आएगी लेकिन पर ये सब हुआ वहां के लोगों की हालत खराब हो गई। सोचिए अगर आप कहीं पर खाना खा रहे हो और ऐसा कुछ हो जाए कि वहां का पूरा माहौल ही बदल जाए।