Home›Omg›
Viral News Cisf Personnel Made Emergency Delivery Of Woman At Delhi Metro Station
Viral News: सीआईएसएफ कर्मियों ने कराई महिला की डिलीवरी, तस्वीर देखकर लोग कर रहे तारीफ
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 08 Apr 2022 03:22 PM IST
सीआईएसएफ कर्मियों ने मेट्रो स्टेशन पर कराई महिला की इमरजेंसी डिलीवरी
- फोटो : twitter/CISFHQrs
विस्तार
आए दिन इंटरनेट पर कई तरह की खबरें सामने आती रहती है। इसी कड़ी दिल्ली के आनंद विहार से एक खबर सामने आ रही है जिसमें सीआईएसएफ कर्मियों ने सराहनीय काम किया है। सीआईएसएफ का गुड वर्क इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐसे में लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, सीआईएसएफ ने प्रसव पीड़ा से पीड़ित एक महिला की डिलीवरी कराने में मदद की। घटना के बारे में खुद सीआईएसएफ ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
मामला गुरुवार का है, जब आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर 22 वर्षीय एक महिला ने वुमन सीआईएसएफ कर्मियों और अन्य महिला यात्रियों की मदद से बच्चे को जन्म दिया। करीब दोपहर के 3.25 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर मेट्रो का इंतजार कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों ने जैसे ही उसे पीड़ा में देखा, वैसे ही शिफ्ट प्रभारी के निर्देश पर सीआईएसएफ आरक्षक अनामिका कुमारी मौके पर पहुंच गईं।
मेट्रो स्टेशन पर हुई इमरजेंसी डिलीवरी
इसके बाद उन्होंने अन्य महिला यात्रियों की मदद से महिला को प्लेटफॉर्म पर ही बच्चे को जन्म देने में मदद की। पूरे मामले को सीआईएसएफ ने एक ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'आनंद विहार ISBT मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से एक महिला को इमरजेंसी डिलीवरी में मदद मिली। वहीं नवजात बच्चे के साथ मां को अब अस्पताल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
सीआईएसएफ के अधिकारी मामले पर दी जानकारी
सीआईएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक, 'दोपहर करीब 3.25 बजे, आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर मेट्रो का इंतजार करते हुए एक महिला को अचानक लेबर पेन हुआ।
ऐसे में वहां पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने इस बात की जानकारी वहां के शिफ्ट इंचार्ज को दी, जिसके बाद फोर्स की एक महिला कांस्टेबल अनामिका कुमारी वहां पहुंची और महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की।
डिलीवरी के बाद भेजा गया अस्पताल
इसके बाद मां और नवजात को पास के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे में महिला और उसके पति ने सीआईएसएफ कर्मियों को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता के लिए धन्यवाद दिया है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।