Iftar in Shatabdi Express: इस समय इस्लाम धर्म का सबसे पाक माना जाने वाला महीना रमजान चल रहा है। माना जाता है कि रमजान में अल्लाह की खास रहमतें बरसती हैं। अगर इस्लाम समुदाय का व्यक्ति रमजान के नियमों का पालन करता है तो अल्लाह उसके पिछले गुनाहों को माफ कर देते हैं, इसलिए लोग खुदा को खुश करने के लिए रोजा रखते हैं। ऐसे में दिल को छू लेने वाली एक खबर सामने आई है।
दरअसल, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस में सवार यात्री शाहनवाज अख्तर के साथ मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्होंने तहे दिल से भारतीय रेलवे को शुक्रिया अदा किया। साथ ही इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी लोगों के साथ शायर की।
शाहनवाज ने बताया कि जब ट्रेन में उन्होंने अपना रोजा खोलने के लिए चाय लाने की गुजारिश की तो एक शख्स ने इफ्तार के लिए एक पैकेट सर्व किया। जिसके बाद शाहनवाज ने ट्विटर पर भारतीय रेलवे को शुक्रिया भी कहा है।
ट्वीट करते हुए लिखा कुछ ऐसा
शाहनवाज अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'इफ्तार के लिए भारतीय रेलवे का शुक्रिया। धनबाद में हावड़ा शताब्दी में सवार होते ही मुझे अपना इफ्तार मिला। मैंने रोजा खोलने के लिए पेंट्री मैन से केवल चाय की गुजारिश की थी, लेकिन उसने मुझसे पूछा कि क्या आप रोजा हैं? मैंने हां में सिर हिलाया।
इसके कुछ देर बाद किसी और शख्स ने इफ्तार के लिए मेरे सामने एक पैकेट सर्व किया। ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन की एक तस्वीर शाहनवाज अख्तर ने पोस्ट भी की।
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने क्या कहा ?
वहीं आईआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि शाहनवाज अख्तर के लिए भोजन की व्यवस्था ऑन-बोर्ड कैटरिंग मैनेजर द्वारा व्यक्तिगत रूप से की गई थी। इसलिए इस प्रशंसा के असली हकदार बोर्ड के कर्मचारी हैं न कि रेलवे।
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर आते ही हर तरफ इसकी चर्ची होने लगी है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग मानवता की इस मिसाल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
शाहनवाज ने बताया कि जब ट्रेन में उन्होंने अपना रोजा खोलने के लिए चाय लाने की गुजारिश, तो एक शख्स ने इफ्तार के लिए एक पैकेट सर्व किया। जिसके बाद शाहनवाज ने ट्विटर पर भारतीय रेलवे को शुक्रिया भी कहा है।