Home Omg Viral News Mushroom Growing On A Frog In India Baffles Scientists

Viral News: भारत में मेंढक की पीठ पर उग आया मशरूम, हैरत में पड़े वैज्ञानिक, जानिए पूरा मामला

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 06 Mar 2024 05:35 PM IST
सार

सुनहरी पीठ वाले मेंढक की पहचान राव्स इंटरमीडिएट गोल्डन बैक्ड फ्रॉग के तौर पर हुई है। इसे विश्व वन्यजीव कोश के शोधकर्ताओं समेत एक टीम ने बीते साल 19 जून को कर्नाटक के करकला में खोजा था

विज्ञापन
भारत में मेंढक की पीठ पर उग आया मशरूम
भारत में मेंढक की पीठ पर उग आया मशरूम - फोटो : Twitter@weatherindia
विज्ञापन

विस्तार

Viral News: भारत में एक मेंढक की प्रजाति को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं। कर्नाटक में एक ऐसा मेंढक देखा गया है जिसके शरीर पर बाईं तरफ मशरूम उग गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मशरूम सड़ी लकड़ियों पर ही उगते हैं। लेकिन किसी जिंदा मेंढक के ऊपर मशरूम का उगना हैरान करने वाला है। सुनहरी पीठ वाले यह खास मेंढकर  कर्नाटक और केरल के पश्चिमी घाटों में ही मिलते हैं। 

सुनहरी पीठ वाले मेंढक की पहचान राव्स इंटरमीडिएट गोल्डन बैक्ड फ्रॉग के तौर पर हुई है। इसे विश्व वन्यजीव कोश के शोधकर्ताओं समेत एक टीम ने बीते साल 19 जून को कर्नाटक के करकला में खोजा था। टीम ने बताया कि सड़क किनारे बारिश के पानी वाले तालाब में इस तरह लगभग 40 मेंढक देखे गए, लेकिन इनमें सिर्फ एक मेंढ़क के ऊपर मशरूम दिखा। 

वैज्ञानिकों ने कहा कि मेंढक के ऊपर उगे मशरूम बोनट प्रजाति का है। आमतौर पर यह मशरूम मृत कार्बनिक पदार्थों पर पनपते हैं, लेकिन जीवित और स्वस्थ के मशरूम उग जाने की पहेली को सुलझाना वैज्ञानिकों के लिए एक चुनौती बन गई है। इसके साथ ही क्या मेंढक पर इसका असर हो रहा है। वैज्ञानिकों मानते हैं कि मशरूम के आकार से पता चलता है कि उसे बढ़ने के लिए पोषण मिल रहा है, लेकिन किस तरह यह शोध का विषय है। 

Viral Video: जेसीबी के जरिए दिखाया गजब का कारनामा, टैलेंट देखकर आनंद महिंद्रा हुए इंप्रेस

 वैज्ञानिक चिन्मय मालिये और वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया के वेटलैंड विषेषज्ञ लोहित वाईटी ने यह अनोखी खोज की है। उन्होंने कहा कि पहली बार जब मैंने मेंढक को मशरूम के साथ देखा, तो हैरान रह गया। मेरा विचार इसका दस्तावेजीकरण करना था, क्योंकि इस घटना के बारे में हमने कभी नहीं सुना है। हम सिर्फ यही चाहते थे कि यह एक दुर्लभ घटना हो और मेंढक के लिए कोई खतरनाक घटना न हो। वैज्ञानिका का एक तर्क यह है कि किसी दुर्घटनावश मेंढक के शरीर मशरूम उग गया हो। 



Viral Video: भारत में सब्जी बेचती नजर आई रशियन लड़की, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप

तेलंगाना में ‘सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र’ में लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयोगशाला के प्रमुख वैज्ञानिक कार्तिकेयन वासुदेवन का कहना है कि वास्तव में यह एक जीवित मेंढक पर जीवित मशरूम का मामला है। लेकिन संभावना यह भी है कि मेंढक की त्वचा के नीचे लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा है और उसमें एक मशरूम उग गया है।”

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree