आपने अक्सर बाइक के पीछे बैठे लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी बिल्ली को बाइक राइड करते हुए देखा है? दरअसल, ट्विटर पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें एक बिल्ली मजे से बाइक की पीछे की सीट पर बैठे हुए नजर आ रही है।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई और रातों-रात ये बिल्ली सोशल मीडिया पर स्टार बन गई। इस तस्वीर को वीब नाम के एक ट्विटर यूजर ने 27 नवंबर को पोस्ट की थी, जिसमें बिल्ली लाल रंग की एक बाइक की पिछली सीट पर सवार है।
इस तस्वीर की खास बात यह है कि बिल्ली की लंबाई बाइक की सीट जितनी है जिससे वो उसपर अच्छे से फिट हो जा रही है। बाइक चलने के दौरान बिल्ली ने खुद को मजबूती से बैलेंस कर रखा है।
हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि तस्वीर कहां की है, तस्वीर के बैकग्राउंड में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण का लोगो देखा जा सकता है। साथ ही तस्वीर में दिख रही बाइक की आधी नंबर प्लेट के आधार पर माना जा रहा है कि यह तस्वीर मुंबई की है।
आगे पढ़ें