Home Omg Viral Sania Mirza S Powerful Post Inspired By Urban Company S Ad On Women S Success

Viral: 'जब मैं नंबर एक खिलाड़ी थी, तो लोग कहते थे...', सानिया मिर्जा ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया वायरल

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 02 Mar 2024 12:38 PM IST
विज्ञापन
सानिया मिर्जा ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया वायरल 
सानिया मिर्जा ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया वायरल  - फोटो : Twitter/ Sania Mirza
विज्ञापन

विस्तार

Sania Mirza: बीते दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक से तलाक के बाद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा काफी चर्चा में थीं। अब सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, जो दिल को छूने वाला है। सानिया ने एक कंपनी के विज्ञापन पर रिएक्ट किया है। उन्होंने प्रेरणादायक मैसेज के साथ पोस्ट किया है। कंपनी का विज्ञापन है, छोटी सोच, जिस पर उन्होंने जवाब दिया है। 

कंपनी का यह विज्ञापन एक ब्यूटीशियन की कहानी पर आधारित है। ब्यूटीशियन ने कार खरीदने के बाद अपने पड़ोसियों और छोट भाई के सवालों का सामना किया। भाई ने उसे बताया कि लोग गाड़ी खरीदने को लेकर उसकी बहन के चरित्र पर छींटाकशी कर रहे हैं। 

वीडियो में ब्यूटीशियन अपने भाई को समझाने की कोशिश करती है कि किस तरह औरत जितना आगे बढ़ती है, दुनिया की सोच उतनी छोटी होती जाती है। यह इसलिए, क्योंकि उसकी जीत को लोग स्वीकार ही नहीं करना चाहते हैं। इस विज्ञापन से एक मैसेज देने की कोशिश की गई है। 

ब्यूटीशियन अपने भाई से कहती है कि नयी गाड़ी तो सबको दिखाई देती, लेकिन मेहनत किसी को नजर नहीं आती। अब या तो हम अपना काम करके आगे बढ़ते जाएं, या सबकी सोच में पीछे रह जाएं। अपनी बहन की बातें सुनकर छोटे भाई के चेहरे पर गर्व का भाव होता है। कंपनी ने अपने विज्ञापन के कैप्शन में लिखा है- 'हर किसी को गर्व के साथ काम करने और इसके लिए सम्मान पाने का अधिकार है। 



'मैं खिताब पर खिताब जीत रही थी, लोग कहते थे....'

इस विज्ञापन को सानिया ने रिट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि साल 2005 में, मैं पहली भारतीय महिला थी, जिसने WTA खिताब जीता था। बड़ी बात, है ना? जब मैं डबल्स में दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी थी, लोग यह जानना चाहता थे कि मैं कब सैटल होंगी यानी घर कब बसाउंगी)। समाज के लोगों के लिए छह ग्रैंड स्लैम जीतना काफी नहीं था। मैं अपनी यात्रा के दौरान मिले समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन खुद को यह सोचने से नहीं रोक पाई कि क्यों एक महिला की उपलब्धियां उसके कौशल और काम के बजाय लैंगिक 'अपेक्षाओं' और दिखावे के बारे में चर्चाओं को आमंत्रण देती है। 

उन्होंने आगे लिखा कि यह #विज्ञापन देख रही हूं, जिससे यह भावनाएं सामने आईं। मुझे पता है कि समाज के बारे में वास्तविक बातचीत करना कठिन और कभी-कभी असुविधाजनक हो जाता है, लेकिन हम महिलाओं की सफलता के साथ किस तरह जुड़ते हैं, इस पर आत्मनिरीक्षण करना आवश्यक है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree