वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी, 'अक्ल बड़ी या भैंस?' इसका अर्थ ये होता है कि शरीर शक्तिशाली होने से अक्ल नहीं आती, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आपको ये कहावत बेकार लगने लगेगी। दरअसल, एक भैंस ने अपना दिमाग लगाकर गले में बंधी चेन से छुटकारा पा लिया। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी पंकज जैन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंस खड़ी है और वो खूंटी से बंधी हुई है। वो अपने गले में बंधी चेन को निकालने की कोशिश कर रही है। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और चेन को मुंह से पकड़कर खूंटी से बाहर निकाल ही दिया।
पंकज जैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह उनके लिए है, जो कहते हैं- अक्ल बड़ी या भैंस।' 10 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 48 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 900 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं। इसके अलावा पांच हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है।
भैंस का वीडियो देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'भैंस ने दिमाग लगाया और चेन खोल दी, सफलता की कहानी खुद-ब-खुद बोल दी! (अक्ल बड़ी या भैंस! अब तो दोनों बड़ी हैं)।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'लगता है इस भैंस ने काजू बादाम खाए हैं इसलिए इसमें अक्ल आ गई।'
आगे पढ़ें
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी पंकज जैन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।