Home›Omg›
Viral Video American Police Did Amazing Dance On Natu Natu Song From Film Rrr
Video: दुनियाभर में छाया फिल्म 'RRR' का खुमार, अमेरिकी पुलिस ने किया 'नाटू नाटू' पर कमाल का डांस
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 14 Mar 2023 04:30 PM IST
सार
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की पुलिस होली पार्टी के दौरान नाटू-नाटू' गाने पर जमकर डांस कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है।
अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने 'नाटू नाटू' गाने पर किया डांस
- फोटो : twitter/@Nenavat_Jagan
विस्तार
American police did amazing dance on Natu Natu song: 95वें एकेडमी अवार्ड में भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। भारत के लिए 13 मार्च का दिन गर्व का दिन था। राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' का खुमार पूरी दुनिया में पर छाया हुआ है। देसी क्या विदेशी लोग भी इस गाने की धुन पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलते रहते हैं। इन दिनों भी एक कमाल का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो में कैलिफोर्निया के कॉप्स होली पार्टी के दौरान 'नाटू-नाटू' गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की पुलिस होली पार्टी के दौरान नाटू-नाटू' गाने पर जमकर डांस कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है।
वायरल हो रहा यह वीडियो अमेरिका का है, जहां होली पार्टी का आयोजन किया गया था। खास बात यह है कि इस होली पार्टी में अमेरिका की पुलिस ने 'नाटू-नाटू' गाने पर जमकर डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी 'नाटू-नाटू' गाने के हुक स्टेप्स कर रहे हैं। इस दौरान उनके बीच में खड़ा एक शख्स उन्हें गाने का हुक स्टेप सिखा रहा है। वीडियो में वह रामचरण और जूनियर एनटीआर को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @Nenavat_Jagan नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 45 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही 5 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।